अफीम की खेती करा रहे, एक अभियुक्त एवं अफीम तस्कर को किया गिरफ्तार और न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर भेजा गुमला जेल ।
गुमला – झारखंड राज्य के विभिन्न जिलों सहित गुमला जिला अंतर्गत कामडारा थाना स्थित विभिन्न क्षेत्रों में भी धड़ल्ले से अफीम की खेती की जा रही है , कामडारा थाना प्रभारी शशि प्रकाश ने बताया कि एक गुप्त सूचना मिली की कामडारा थाना स्थित जंगली क्षेत्र टिटिहरी ग्राम के पास कई खेतों में पोस्ता के पैधें ( से बनायें जाने वाले (अफीम – हिरोइन – आदि की खेती ) लहलहा रहे हैं , उक्त सूचना मिलते ही, उक्त गुप्त सूचना अपने वरीय पदाधिकारी ( गुमला पुलिस कप्तान शंभू कुमार सिंह ) महोदय को दी गई और उसके दिशा निर्देश पर सीडीपीओ नजीर अख्तर के नेतृत्व में एक छापामारी दाल का गठन किया गया , जिसमें कामडारा थाना प्रभारी शशि प्रकाश एवं अन्य पुलिस कर्मियों और सशस्त्र बल के जवानों के साथ उक्त गुप्त सूचना के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई करने हेतु उक्त घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन शुरू करते हुए उक्त टिटिहरी ग्राम में प्रतिबंध अवैध नशीले पदार्थ अफीम की खेती करने वाले कामडारा थाना स्थित भंडार टोली निवासी फूलचंद साहू को छापामारी दल द्वारा समय पर ही दबोच लिया गया और उक्त लहलहाते उक्त अफीम की खेती को नष्ट कर, गिरफ्तार फूलचंद साहू को कामडारा थाना लाया गया और और आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर गुमला जेल भेज दिया गया हैं। पुलिस मामले की गहराई से छानबीन कर रही है ।
News – गनपत लाल चौरसिया