32.1 C
Ranchi
Saturday, April 19, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGumla"वार्षिक उत्सव कार्यक्रम धूमधाम से हुआ संपन्न ,प्रखंड प्रमुख,थाना प्रभारी हुए शामिल"

“वार्षिक उत्सव कार्यक्रम धूमधाम से हुआ संपन्न ,प्रखंड प्रमुख,थाना प्रभारी हुए शामिल”

घाघरा मोंटेसरी पैराडाइज एकेडमी में रविवार को वार्षिक उत्सव कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख सविता देवी,थाना प्रभारी तरुण कुमार, समाजसेवी अनिरुद्ध चौबे, शिक्षक विजय कुमार साहू ,प्रधानाध्यापक संजय भगत ने संयुक्त रूप से , विद्या की देवी मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया , और स्कूली बच्चे बच्चियों द्वारा सांस्कृतिक नृत्य गीत प्रस्तुत किए गए ।मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रखंड प्रमुख सविता देवी ने कहा कि अनुशासन में रहकर बच्चे बेहतर करें और अपने विद्यालय अपने परिवार का नाम रोशन करें ।थाना प्रभारी तरुण कुमार ने कहा कि आप बच्चे बड़े छोटों का आदर करें। नशा पान से दूर रहकर बेहतर समाज की कल्पना में अपना योगदान दें। आज के परिवेश में नशा पान विकास और शरीर के लिए बाधक है। समाजसेवी अनिरुद्ध चौबे और शिक्षक विजय कुमार साहू ने भी संबोधन में बच्चों को बेहतर शिक्षा ग्रहण कर आगे बढ़ाने की सलाह दी।

वही कार्यक्रम में वार्षिक प्रगति रिपोर्ट का वितरण अतिथियों द्वारा बच्चों के बीच किया गया ।इसके पूर्व पारंपरिक रीति रिवाज के साथ स्वागत करते हुए सभी अतिथियों को मंच तक लाया गया ।जहां बैच पहनाकर सभी का स्वागत किया गया। मौके पर उपस्थित लोगों में मिथिलेश मनी पाठक, मुकेश मनी पाठक ,मनोज सिन्हा ,सहित कई अतिथि शिक्षक शिक्षिका छात्र-छात्र अभिभावक उपस्थित थे।

News – गनपत लाल चौरसिया

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments