14.1 C
Ranchi
Saturday, November 23, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaजिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन आसन्न लोकसभा चुनाव 2024 शांतिपूर्ण माहौल में...

जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन आसन्न लोकसभा चुनाव 2024 शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के मुड़ में ।

गुमला – गुमला जिला प्रशासन के गुमला उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी एवं पुलिस प्रशासन के गुमला जिला पुलिस प्रशासन के गुमला जिला पुलिस कप्तान शंभू कुमार सिंह ने आसन्न लोकसभा चुनाव 2024 को शांतिपूर्ण संपन्न करने के उद्देश्य से अपने अपने कार्यों क्षेत्रों के कार्यीं को काफी मुस्तैदी पूर्ण अंजाम देने में लगे हुए हैं, विशेष कर मध्य प्रदेश , छत्तीसगढ़ , उड़ीसा और प्रवेश द्वार के रूप में इस्तेमाल किए जाने वाले , झारखंड के बॉर्डर क्षेत्रों सहित और उग्रवाद के मंद कहे जाने वाले संवेदनशील क्षेत्र , रायडीह , चैनपुर , कुरुगढ , डूमरी , घाघरा , बिशुनपुर , नेतरहाट , जोरी , जमटी अन्य अनेक आदि क्षेत्रों में पड़ने वाले स्कूल, पंचायत भवन आदि में पढ़ने वाले बुथों पर गुमला उपयुक्त कर्ण सत्यार्थी एवं पुलिस कप्तान शंभू कुमार सिंह द्वारा लगातार समय-समय पर पहुंचकर स्वयं औचक निरीक्षण करने पहुंच जाते हैं , गुमला जिला पुलिस कप्तान शंभू कुमार सिंह मोटरसाइकिल पर सवार होकर भी उक्त क्षेत्रों का दौरा किया जा रहा हैं , और थानों का भी औचक निरीक्षण कर संबंधित पुलिस पदाधिकारीयों और पुलिस कर्मियों से उक्त संवेदनशील क्षेत्रों के अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों, जेल से न्यायालय के बल पर छुटे अपराध कर्मियों , फरारी काट रहे अपराधियों , वारंटियों सहित उग्रवाद के गढ़ों में होने वाले उग्रवादियों की संवेदनशील गतिविधियों , पर गिद्ध और बाज वाली दृष्टि रखते हुए 24 घंटे ऐलट चौकस रहते हुए उक्त क्षेत्रों के प्रत्येक गतिविधियों की जानकारी जुटायी जा रही है ताकि आसन्न लोकसभा चुनाव 2024 पर किसी प्रकार की व्यवधान उत्पन्न ना हो ।

News – गनपत लाल चौरसिया

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments