14.1 C
Ranchi
Saturday, November 23, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaलोहरदगा लोकसभा में भाजपा की प्रचंड जीत सुनिश्चित करने हेतु भाजपा गुमला...

लोहरदगा लोकसभा में भाजपा की प्रचंड जीत सुनिश्चित करने हेतु भाजपा गुमला जिला की आवश्यक बैठक जिला अध्यक्ष शिवप्रसाद साहू की अध्यक्षता में बिरसा मुंडा एग्रो पार्क में आयोजित हुई।

जिसमें गुमला, सिसई, बिशनपुर विधानसभा में चयनित कोर कमेटी के प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित हुए ।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर सामूहिक वंदे मातरम गान के साथ बैठक का शुभारंभ किया गया।

बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला संगठन प्रभारी मनोज मिश्रा ने कहा उम्मीदवार कोई भी हो चुनाव लड़ता है कार्यकर्ता लोहरदगा लोकसभा बीजेपी का जनसंघ काल से गढ़ रहा है आजादी के 70 सालों तक कांग्रेस ने क्षेत्र को विकास से कोसों दूर रखा, मोदी जी के शासनकाल में यहाँ निवास करने वाले पहाड़ी दूरस्थ में रहने वाले आदिम जनजातियों,आदिवासी,पिछड़े, समाज के सभी वर्गों के लिए बिना कोई भेदभाव का काम किया गया है विकास हुआ है।
यहां की जनता का प्यार-स्नेह मोदी जी को मिलेगा लोहरदगा लोकसभा में भारी मत से समीर उरांव जीतेंगे,इसके लिय मतदाताओं को राष्ट्र निर्माण के लिय भाजपा को वोट देने के लिये कार्यकर्त्ता प्रेरित करेंगे।

जिला अध्यक्ष शिव प्रसाद साहू ने कहा आगामी 6 अप्रैल को भाजपा की स्थापना दिवस पर मंडल स्तर तक कार्यक्रम होंगे, स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा,आगामी 13 अप्रैल को प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी जी का कार्यक्रम सुनिश्चित है,सभा के माध्यम से मरांडी जी जिले में चुनावी जीत का शंखनाद करेंगे।

प्रदेश मंत्री मुनेश्वर साहु ने कहा ने कहा मोदी जी के शासन काल मे किसी न किसी रूप में समाज मे सभी लोगों का सबका साथ-सबका विकास में भागीदारी हुआ है,तुष्टिकरण की राजनीति का अंत होगा, गुमला जिला के सभी सामाजिक संगठनों प्रमुख जनों से संपर्क कर कार्यकर्ता भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे। इसके लिए संगठन द्वारा कार्य योजना तैयार कर ली गई है।
बैठक का संचालन जिला महामंत्री मिशिर कुजूर ने किया,बैठक के अंत में मांडर विधानसभा के वरिष्ठ भाजपा नेता शिवनाथ तिग्गा के आकस्मिक निधन पर संवेदना प्रकट करते हुए 2 मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।

बैठक में पूर्व विधायक कमलेश उरांव,अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शिवशंकर उरांव,जिप अध्यक्ष किरणमाला बाड़ा,प्रदेश मंत्री मुनेश्वर साहू,भूपन साहू,सविंदर सिंह,विजय मिश्रा,अनूप चंद्र अधिकारी, अशोक उरांव,भिखारी भगत, राधेश्याम कुशवाहा,गायत्री देवी यशवंत सिंह, सुजीत नंदा, निर्मल गोयल, दिनेश्वर प्रसाद, जगनारायण सिंह, चितरंजन मिश्रा, विनोद भगत, दिलीप बड़ाईक,मंगल सिंह भोक्ता, अरविंद मिश्रा, सौरभ पांडे, विकास सिंह ,विपिन सिंह,इंद्रदेव साहू,अरुणंजय सिंह, सुरेश सिंह रामनंदन साहू ,ईश्वर महतो, प्रफुल्ल विश्वास, संतोष साहू,अशोक केसरी जयप्रकाश साहू ,देवेंद्र लाल उरांव गौरी किंडो, रामचरित्र सिंह, अमरमणि उरांव, रामधन साहू, संतोष पांडा किशोर साहू,कौशलेश मिश्रा,हरिशंकर शाही,चरवा उरांव,भोला प्रसाद केसरी, सत्येंद्र कुमार साहू ,त्रिलोकी सिंह, अभिषेक चंद्र उरांव,आनंद ओहदार, सूरज साहू, जगत मोहन देवघरिया, जगदंबा साहू, गजेंद्र साहू ,जीवन विद्येस तिर्की, नरेश सिंह, बड़ाईक तारकेश्वर सिंह ,हर्षनाथ महतो, रूपेश कुमार साहू आदि प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे।

News – गनपत लाल चौरसिया

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments