14.1 C
Ranchi
Saturday, November 23, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaवाहनों में अब आग लगने की घटना अब आम बात हो गई...

वाहनों में अब आग लगने की घटना अब आम बात हो गई है , इसी तरह की एक घटना में , एक चलते ट्रक में एकाएक लगी आग, ट्रक के अगले हिस्से केविन जलकर हुआ राख

गुमला – गुमला जिला मुख्यालय से मात्र 3 किलोमीटर दूर स्थित तर्री जंगल बायपास रोड गुमला के समक्ष चलती ट्रक में एकाएक लगी आग , बाल बाल बच्चे ट्रक चालक और उपचालक , दो दमकल गाड़ी के अथक प्रयास के बावजूद, उक्त ट्रक का अगला हिस्सा ( केबिन ) और ट्रक में रखें सभी संबंधित कागजात, कपड़े आदि पूरी तरह से जलकर हुई राख , किसी तरह उक्त ट्रक से कूदकर चालक और उपचालक ने बचाई अपनी जान, टोपचांची प्रखंड निवासी नेहरू कुमार ने बताया कि लगभग 5:45 बजे वह जैसे ही बायपास रोड पर पहुंचा एक गड्ढे में जर्क होने के कारण एकाएक जोरदार आवाज हुई और उस आवाज को सुनकर ट्रक चालक ने ट्रक से उतरकर ट्रक के निचले हिस्से को देखना चाहा , तभी एकाएक निचले हिस्से के एक पाइप में आग लगकर उक्त आग गंभीर रूप से भड़क चुका था और ट्रक स्टार्ट था, जिसे बंद करने में मेरा हांथ झुलस गया ,तब मैं ट्रक से कूद कर अपनी जान बचाई और उस आग को बुझाने के लिए मैंने उस स्थान पर जैसे ही पानी डाला , तो उक्त आग और विकराल रूप धारण कर लिया , तब तक उक्त घटनास्थल पर अन्य लोग भी पहुंच चुके थे और सभी ने मिलकर काफी प्रयास भी किया लेकिन उक्त आग भड़कता ही चला गया और काफी विकराल रूप धारण कर लिया, यह देख हम लोगों ने फायर ब्रिगेड और गुमला पुलिस को मोबाइल द्वारा उक्त घटना की सूचना और उक्त घटना-स्थल (घटनास्थल का लोकेशन ) की जानकारी दी गई , जिसपर उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुयें , दो फायर ब्रिगेड की गाड़ी और गुमला सदर पुलिस ने पूरे दल बल के साथ उक्त घटनास्थल पर पहुंचकर आग बुझाने में सहयोग करते हुए , छानबीन शुरू कर दी , ट्रक चालक नेहरू कुमार ने बताया कि मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ के रायपुर से तार कांटा लोड कर हमलोग पाकुड़ जा रहे थें, इसी क्रम में तिर्रा जंगल बायपास रोड गुमला में उक्त घटना घटी और ट्रक के आगे का हिस्सा ( केविन ) पूरी तरह से जलकर राख हो गया हैं, इसमें हम लोग क्या कर सकते हैं , आग लगने के समय ट्रक भी स्टार्ट था, फिर भी उक्त आग के लपट का प्रवाह किये बगैर मैं ट्रक में चढ़कर स्टार ट्रक को बंद किया।

News – गनपत लाल चौरसिया

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments