आज के दिन ही 6 अप्रैल 1980 को मुंबई अधिवेशन में भारतीय जनता पार्टी की स्थापना हुई थी, इसके प्रथम राष्ट्रीय अध्यक्ष अटल बिहारी वाजपेई ने कहा था
अंधेरा हटेगा सूरज निकलेगा कमल खिलेगा, वह आज यथार्थ हो गया है, यह बातें भाजपा के 45वां स्थापना दिवस के मौके पर भाजपा गुमला व नगर मंडल द्वारा आयोजित स्थापना दिवस कार्यक्रम में लोहरदगा लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी समीर उरांव ने कहीं।
उन्होंने कहा 1982 में अपने पहले लोकसभा चुनाव में भाजपा को 2 सीट मिली तब विपक्षीयों ने बाजपेई जी का उपवास उड़ाया था,तब उन्होंने पूरे देशवासियों को कहा था!
टूटे हुए सपने की सुने कौन सिसकी अन्तः मन की चीर व्यथा पलकों पर ठिठकी, हार नहीं मानूंगा रार नहीँ
ठानूँगा,काल के कपाल पे लिखता मिटाता हूँ……..गीत नया गाता हूँ हार नहीं मानूंगा रार नहीं ठानूंगा काल की कल पर लिखता हूं गीत-नया गाता हूं,और उनका यह संकल्प आह्वान पर भाजपा की उड़ान लोकसभा चुनाव में 1989 में 86 सीट 1991 में 119 सीट, 1996 में 161 सीट,1998 में 182 सीट,2004 में 138 सीट 2009 में 116 सीट 2014 में 282 सीट 2019 में 303 सीट हो गई और आज पार्टी सबका साथ सबका विकास के मूल मंत्र पर 2024 में अबकी बार 400 पार के नारा के साथ काम कर रही है, देश 2047 तक विश्व गुरु बनने को अग्रसर है, जिसे कोई नहीं रोक सकता है।
स्थानीय सिसई रोड स्थित चुनावी कार्यालय में भाजपा नेताओं द्वारा स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया।
एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी गई। सर्वप्रथम आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए भाजपा के पुरोधा प. दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर सभी कार्यकर्ताओं ने नमन किया-राष्ट्र निर्माण का संकल्प दोहराया।
वहीं कार्यक्रम के अतिथि 1980 के मुंबई अधिवेशन में शामिल गुमला जिले से पार्टी के वरिष्ठ नेता भूपन साहु ने कहा गर्व है कि गुमला से 8 लोगों ने 1980 के अधिवेशन में हिस्सा लिया था, उनमें मैं भी था। उसे समय राष्ट्रवादी नेताओं को चुन- चुन कर जेल में डाला जा रहा था, संस्थापक सदस्यों ने राष्ट्रवाद का ऐसा बीज बोया की देश की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस हाफ नहीं साफ होने के कगार में आ गई।
वहीं प्रदेश मंत्री मुनेश्वर साहू ने कहा स्थापना काल समय नारा चला था……
अटल-आडवाणी कमल निशान, मांग रहा है हिंदुस्तान!
कसम राम की खाते हैं मंदिर वहीं बनाएंगे!
वह आज पूरा हुआ 4 जून को भाजपा 400 पार करेगी। वही पार्टी के जनसंघ काल के नेता विनोद कुमार ने कार्यकर्ताओं को बधाई दी कहा,राष्ट्रवाद का मुकाबला करने वाली कांग्रेस लाचार हताश हो गई है,उम्मीदवार नहीं मिल रहा है। वहीँ पूर्व जिला अध्यक्ष सविंदर सिंह ने कहा भाजपा एकात्म मानववाद की राह पर चलकर दीन-दुःखियों की सेवा में लगी है मोदी जी के नेतृत्व में देश समृद्ध-खुशहाल हो रहा है150 प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे लाभुकों के पास जा रहा है।
कार्यक्रम में स्वागत भाषण जिला अध्यक्ष शिवप्रसाद साहू,संचालन जिला महामंत्री मिसिर कुजुर, धन्यवाद ज्ञापन नगर अध्यक्ष बालकेश्वर सिंह द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में लोकसभा प्रत्याशी समीर उरांव,जिला अध्यक्ष शिवप्रसाद साहू, जिला महामंत्री मिसिर कुजुर,सत्यनारायण पटेल,पूर्व जिला अध्यक्ष सविंदर सिंह, चितरंजन मिश्रा गायत्री देवी, आफताब आलम लाडले, शकुंतला उरांव,शमीम खान, विपिन सिंह, मनमोहन सिंह,शिवकुमार राम, बसंत उरांव,तेम्बू उरांव,राम अवतार भगत, गौरी किंडो, खुशमन नायक, हरिहर कुमार ,शंभू सिंह,अजीत कुमार,लष्मीकांत बड़ाईक,सोनामणि उरांव,राजेश सिंह,अरविंद मिश्रा संतोष सिंह, सौरभ पांडे, रविशंकर सिंह, रंजीत सोनी,दिनेश सिंह उज्जवल मिश्रा, सूरज गुप्ता,नितेश गुप्ता प्रिंस,कंचन सिंह, दिनेश चौधरी रामकुमार केसरी ,प्रेम सागर राम, दीपक खड़िया, प्रदीप साहू ,बिंदेश्वर राम,शन्टू कुमार यादव,कुलदीप साहू गौतम कुमार नायक सहित प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे।
News – गनपत लाल चौरसिया