घाघरा प्रखंड मुख्यालय सहित कई मंदिरों में मंगलवार को कलश स्थापना के साथ चैती नवरात्रा की शुरुआत की गई। इस दौरान हापामुनि महामाया मंदिर व थाना चौक स्थित दुर्गा मंदिर सहित अन्य स्थानों पर कलश स्थापना कर नवरात्र पूजा की शुरुआत की गई। हापामुनि मंदिर के पुजारी निलेश मनी पाठक ने बताया कि 9 दिनों तक माता रानी का पूजा अर्चना धूमधाम से की जाएगी और सुख शांति व समृद्धि की दुआ माता रानी से किया जायेगा साथ ही हिंदू नव वर्ष के शुभारंभ के निमित् सरस्वती शिशु विद्या मंदिर नवडीहा के बच्चे बच्चियों द्वारा शोभायात्रा निकाला गया। शोभायात्रा की शुरुआत सरस्वती शिशु विद्या मंदिर नवडीहा से शुरू होकर घाघरा ब्लॉक चौक,थाना चौक, चांदनी चौक होते हुए पुनः सरस्वती शिशु विद्या मंदिर नवडीहा पहुंचा।
बच्चों द्वारा झांकी निकाला गया जिसमें भारत माता, विक्रमादित्य, श्री राम, लक्ष्मण व सीता के स्वरूप में कई बच्चे सुशोभित दिखे। अहले सुबह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा प्रभात फेरी निकाला गया। इस मौके पर मुख्य रूप से सुदर्शन कुमार, अमन कुमार, अर्श राज गुप्ता, ऋषभ बड़ाइक, अरुण जायसवाल, अरविंद जयसवाल, शिवम गुप्ता, जीवन सिंह, मोहित बड़ाइक, लकी कुमार, अनिकेत गोप, संतोष कुमार, आलोक कुमार, चंद्र प्रकाश सिन्हा, कुश गुप्ता, राहुल साहू, आकाश कुमार, प्रिंस कुमार, गौरव ठाकुर व पीयूष गुप्ता शहीत कई लोग उपस्थित रहे।
News – गनपत लाल चौरसिया