आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी को लेकर संगम उत्सव बैंक्विट हॉल घाघरा में प्रखंड कांग्रेस कमेटी की बैठक बुधवार को आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुमार पांडे ने किया। बैठक में घागरा प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायत अध्यक्ष पंचायत प्रभारी एवं बीएलओ शामिल हुए । मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित झारखंड कांग्रेस के प्रदेश महासचिव शिवकुमार भगत ने पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में आप सभी पार्टी के नीति सिद्धांतों को ग्रामीण क्षेत्र में जाकर बताएं। मान के चलें कि यह चुनाव एक उम्मीदवार नहीं बल्कि सभी कार्यकर्ता चुनाव लड़ रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के इस क्षेत्र में 15 साल सांसद रहे, 6 साल राज्यसभा सांसद रहे लेकिन केंद्र के द्वारा आज तक इस क्षेत्र के विकास को लेकर कोई ठोस कब नहीं किया । सिर्फ यहां भोले भाले जनता को छलने का काम किया है । विकास की गति में तेजी जिसे लेकर कोई प्रयास नहीं किया गया। कांग्रेस की न्याय घोषणा पत्र से विपक्षी दलों में खलबली मच गई है। कांग्रेस पार्टी गरीबों, पिछड़ों, किसानों की पार्टी है, सभी को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है इन सभी बातों को ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को बताएं । कांग्रेस जिला महासचिव कृष्णा कुमार लोहरा ने अपने संबोधन में कहा कि संगठन में एकजुट होकर प्रचार प्रसार करें। कांग्रेस की 25 गारंटी को जनता को बताएं और पार्टी के पक्ष में वोट करने की अपील करें । कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुमार पांडे ने भी अपने संबोधन में कहा कि संगठन में एकजुट होकर प्रचार प्रसार करें और पार्टी पक्ष में वोट करने का अपील करें । मौके पर प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुमार पांडे, जिला महासचिव कृष्णा कुमार लोहरा, विधानसभा उपाध्यक्ष दिलबाहर अंसारी, सहजाद अंसारी, दिलीप किंडो, विजय राम, अमित साहू , राजीव उरांव सहित कई कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
News – गनपत लाल चौरसिया