28.1 C
Ranchi
Saturday, April 19, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaगुमला हर्ष वूल्हास के साथ गुमला शहर के विभिन्न मस्जिदों में और...

गुमला हर्ष वूल्हास के साथ गुमला शहर के विभिन्न मस्जिदों में और ईदगाह में ईद की नमाज अदा की गई.

सिसई रोड स्थित ईदगाह में 8:30 बजे मौलाना इनाम रब्बानी जामा मस्जिद के इमाम ने नमाज पढ़ाई इस मौके पर सैकड़ो की संख्या में मुस्लिम धर्म अनुयाई ने श्रद्धापूर्वक नमाज अदा की और एक दूसरे को मुबारकबाद पेश किया ईद को लेकर मुस्लिम महलों में काफी चहल-पहल खासकर बच्चों में उत्साह देखा गया अंजुमन इस्लामिया गुमला के द्वारा ईदगाह को तथा विभिन्न मस्जिदों को आकर्षक तरीकों से सजाया गया था
गुमला में सुबह 7:00 से ही ईद की नमाज शुरू हो गई थी जब के जामा मस्जिद गुमला में अंतिम में 9:30 बजे काफी संख्या में लोगों ने नमाज अदा किया शहर के लगभग तेरा स्थान पर ईद की नमाज पढ़ी गई और देश मैं अमन और शांति के लिए विशेष दुआ किए गए नमाज के बाद मुस्लिम भाई अपने पुरखों तथा मृत्यु हुए व्यक्तियों के नाम पर कब्रिस्तान में जाकर फातिहा पढ़े अंजुमन के सदर ने सभी को मुबारकबाद पेश करते हुए अंजुमन इस्लामिया को आगे भी मदद करने की अपील किया अंजुमन की तरफ से गरीब लोगों को वस्त्र तथा पैसा देकर उन्हें भी ईद की खुशी में शामिल की इतना ही नहीं गुमला के जेल में बंदी कैदियों के लिए सेवई टोपी इत्र आदि का भी व्यवस्था किया गया था गुमला के सभी मस्जिद कमेटी ईदगाह कमेटी अंजुमन इस्लामिया कार्यकारिणी समिति के सदस्यों खासकर अंजुमन इस्लामिया के सचिव मकसूद आलम मोहम्मद लड्डन अफसर आलम नसीम खान वसीम अहमद सुल्तान अंसारी खुर्शीद आलम उर्फ पप्पू मोहम्मद कौसर आजाद खान मोहम्मद बंटी सहजाद अनवर समीम खान सरवर मोहम्मद बन्नू मास्टर मोहम्मद आरिफ उर्फ डेजी शहाबुद्दीन शाहजहां अंसारी शकील खान मोहम्मद इरफान अली वसीम अहमद हाजी आजाद आसिफ खान नसीम खलीफा आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

News – गनपत लाल चौरसिया

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments