24.1 C
Ranchi
Friday, September 20, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaगुमला पुलिस कप्तान ने मात्र 6 दिनों के अंदर पुल निर्माण कार्य...

गुमला पुलिस कप्तान ने मात्र 6 दिनों के अंदर पुल निर्माण कार्य बंद करवाने और 25 लाख रंगदारी मांगने वाले चार अपराधियों को किया गिरफ्तार , भेजा गुमला जेल ।

चार राइफल , दो मैगजीन , 86 जिंदा कारतूस और तीन मोबाइल बरामद, कोयल नदी तट पर निर्माणाधीन पुल का निर्माण कार्य बंद करवाने वाले और 25 लाख रुपये रंगदारी की मांग वाले , चार अपराध कर्मी गिरफ्तार , भेजे गए गुमला जेल

गुमला – गुमला जिला अंतर्गत सिसई थाना स्थित जलका कोयल नदी में पुल निर्माण कार्य बंद करने वाले चार अपराधियों को पुलिस ने क्या गिरफ्तार गुमला पुलिस कप्तान शंभू कुमार सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर पत्रकारों को बताया की चार अप्रैल 2024 को जलका कोयल नदी के पुल निर्माण स्थल पर पहुंचकर , पीएफसी नमक उग्रवादी संगठन से जुड़े गुरदारी थाना स्थित चोरका खाड निवासी केश्वर लोहार , जो पूर्व में जेजेएमपी उग्रवादी संगठन से जुड़ा हुआ था , घाघरा थाना स्थित डुको दुखो ग्राम निवासी नयका उरांव तथा लखी उरांव और गुमला सुगी टोली ने उक्त पूल निर्माण में कार्यरत मजदूरों को बंधक बनाकर मारपीट की और उन्हें बताया की लेबी

रंगदारी का 25 लाख रूपया रूपया जब-तक नहीं मिल जायेगा तब तक उक्त पुल निर्माण कार्य बंद रहेंगे का धमकी देकर चले गए, उक्त सूचना मिलते ही गुमला प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुयें, मैं (गुमला पुलिस कप्तान शंभू कुमार सिंह ) स्वयं उक्त घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन शुरू करते हुयें एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने नेतृत्व में एसआईटी का गठन छापामारी दल का गठन किया गया और उक्त चारों पीएफसी उग्रवादी संगठन के जुड़े चारों अपराध कर्मियों को सिसई थाना स्थित ग्राम से गिरकर किया गया और उसके पास से चार राइफल , दो मैगजीन , 86 जिन्दा गोली और तीन मोबाइल बरामद किया गया हैं और विधिवत गिरफ़्तार कर आवश्यक जानकारियों से संबंधित गहराई से पूछताछ कर मीडिया एवं न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर गुमला जेल भेज दिया गया है ।

News – गनपत लाल चौरसिया

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments