23.1 C
Ranchi
Friday, November 22, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsKoderma12 वैकल्पिक फोटोयुक्त दस्तावेज दिखा कर सकेंगे मतदान: जिला निर्वाचन पदाधिकारी

12 वैकल्पिक फोटोयुक्त दस्तावेज दिखा कर सकेंगे मतदान: जिला निर्वाचन पदाधिकारी

लोकसभा आम निर्वाचन 2024, कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में 20 मई 2024 को होगा मतदान

कोडरमा : लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के तहत *चुनाव का पर्व-देश का गर्व मतदान होना है। कोडरमा लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत आगामी 20 मई 2024 को मतदान होगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने बताया कि ऐसे में मतदाताओं को मतदान करने से पहले मतदाता फोटो युक्त पहचान पत्र (ईपीक) प्रस्तुत करना है। यादि किसी कारणवश मतदाता मतदान केंद्र में ईपीक प्रस्तुत नहीं कर पाते हैं तो ऐसी स्थिति में मतदाता वैकल्पिक फोटो युक्त पहचान पत्र दिखाकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकते हैं।

12 अन्य दस्तावेज मान्य

मतदान के लिए ईपीक के अलावा 12 अन्य वैकल्पिक दस्तावेज मान्य हैं। इसमें पासपोर्ट, ड्राइविग लाइसेंस, राज्य या केंद्र सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, बैंकों या डाकघरों द्वारा जारी की गई फोटोयुक्त पासबुक, पेन कार्ड, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) द्वारा जारी किए गए कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड (श्रम मंत्रालय), फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज,आधार कार्ड,सांसद विधायक पार्षद को जारी कार्ड एवं विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र (यूडीआइडी) शामिल है।

News – Praveen Kumar.

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments