विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को नैतिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया
मतदाताओं से निर्भीक होकर 20 मई को मतदान करने की अपील की गई
कोडरमा : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कोडरमा के निर्देशानुसार स्वीप कार्यक्रम के तहत नगर परिषद् झुमरी तिलैया अंतर्गत वार्ड 01 एवं 02 में डोर टू डोर फार्म 06 कलेक्शन और 20 मई 2024 मतदान दिवस के दिन नैतिक मतदान करने हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। नगर परिषद् झुमरी तिलैया में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार के नेतृत्व में सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, नीतिन पांडेय द्वारा झुमरी तिलैया नगर परिषद अंतर्गत वार्ड 02 में डोर टू डोर घरों का भ्रमण कर फार्म 6 का कलेक्शन किया गया।
जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि अभी भी जिन मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से नहीं जुड़ा है, वे अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा ले। मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए 24 अप्रैल 2024 तक मतदाता पंजीकरण फार्म 6 भरकर अपने बीएलओ, प्रखंड अंचल नगर पंचायत नगर परिषद् कार्यालय में जमा कर सकते हैं। जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने मतदाताओं के साथ सेल्फी लेते हुए 20 मई 2024 को नैतिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया। नगर परिषद् झुमरी तिलैया के वार्ड 01 में इओडीबी मैनेजर राजीव कुमार सिंह और उनके टीम द्वारा डोर टू डोर जाकर फार्म 6 का कलेक्शन किया गया। साथ ही मतदाता शपथ कर नैतिक मतदान के लिए प्रेरित किया गया।उप विकास आयुक्त ने मतदाता रजिस्ट्रेशन महाअभियान का निरीक्षण किया उप विकास आयुक्त ऋतुराज द्वारा दो दिवसीय मतदाता पंजीकरण महाअभियान का निरीक्षण किया गया।
उन्होंने कहा कि अभी छुटे हुए सभी मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ें और मतदाताओं को नैतिक मतदान करने के लिए प्रेरित करें। इस क्रम में प्रशासक नगर परिषद झुमरी तिलैया मौजूद रहे।सभी प्रखंडों में भी चला मतदाता पंजीकरण महाअभियान छुटे हुए सभी मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज करने को लेकर जिले के सभी प्रखंडों में मतदाता पंजीकरण महाअभियान चलाया गया। जिसमें छुटे हुए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज किया गया। साथ ही मतदाताओं को नैतिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया।
हस्ताक्षर अभियान और शेल्फी प्वाइंट लगाकर मतदाताओं को 20 मई 2024 को मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया।विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर मतदाताओं को किया गया जागरूक,मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जेएसएलपीएस की सखी मंडल द्वारा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर मतदाताओं से निर्भीक होकर 20 मई को मतदान करने की अपील की गई। साथ ही जिले के विभिन्न कॉलेज एवं विद्यालयों में स्वीप गतिविधि के तहत् चुनाव संबंधित रंगोली, दीवार लेखन, मानव श्रृंखला, मतदान शपथ एवं पोस्टर मेकिंग का आयोजन कर मतदाताओं को नैतिक मतदान हेतु प्रेरित किया गया।
News – Praveen Kumar.