15 C
Ranchi
Sunday, November 24, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaगुमला डीडीसी ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर घाघरा प्रखंड के कई मतदान...

गुमला डीडीसी ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर घाघरा प्रखंड के कई मतदान बूथ केंद्रों का किया औचक निरीक्षण, दिए कई दिशा निर्देश

गुमला डीडीसी बालेश्वर महतो ने आगामी लोकसभा चुनाव के सफल क्रियान्वयन को लेकर शनिवार को घाघरा प्रखंड के कई मतदान बूथ केंद्रों का औचक निरीक्षण किया । इस क्रम में हापामुनी,चुन्दरी, नाथपुर सरांगो सहित कई कई मतदान बूथ केंद्रों में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया । इस दौरान उन्होंने मतदान बूथ केंद्रों में रैंप को दुरुस्त करने, स्वच्छ शौचालय एवं उसमें रनिंग वाटर की व्यवस्था करने, शौचालय की दीवार पर महिला व पुरुष अंकित करने, इसके अलावा स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने का दिया निर्देश ।

वही मतदान कच्छ में मतदान अधिकारी पीठासीन पदाधिकारी व अन्य को बैठने एवं वीवीपैठ रखने की व्यवस्था की भी जानकारी लिया। उन्होंने शिक्षकों को मतदान बुद्ध केंद्रों पर न्यूनतम आवश्यक सुविधाओं की कमियों को दूर करते हुए मतदाताओं के लिए मतदान प्रक्रिया सुगम बनाने का निर्देश दिया । मौके पर डी बालेश्वर महतो, प्रखंड विकास पदाधिकारी दिनेश कुमार, अंचल अधिकारी आशीष कुमार मंडल, कन्या अभियंता सतीश कुमार बंसल सहित कई शिक्षक उपस्थित थे ।

News – गनपत लाल चौरसिया

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments