26.6 C
Ranchi
Friday, April 4, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsKodermaजिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मेघा भारद्वाज व पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह...

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मेघा भारद्वाज व पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह द्वारा संयुक्त रूप से सीएपीएफ की रहने की सुविधा को लेकर स्थल का औचक निरीक्षण किया गया, दिये जरूरी दिशा-निर्देश

कोडरमा : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मेघा भारद्वाज और पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह द्वारा संयुक्त रूप से मरकच्चो प्रखंड के सर्वोदय प्लस टू उच्च विद्यालय मरकच्चो और परियोजना प्लस टू उच्च विद्यालय देवीपुर का निरीक्षण किया गया। इस क्रम में उन्होंने चुनाव के दौरान सीएपीएफ को रखने की सुविधा को लेकर जायजा लिया । उन्होंने कहा कि उक्त स्थान पर सभी सभी मूलभूत सुविधाओं को व्यवस्था करेंगे और शौचालय और पेयजल की व्यवस्था ठीक रखेंगे। अतिरिक्त शौचालय और स्नानागार की व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे।

उपस्थिति: मौके पर मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रिंस कुजुर, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अविनाश पुरेंदु, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, डीएसपी, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचल अधिकारी मरकच्चो, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार समेत अन्य मौजूद रहे‌।

News – Praveen Kumar.

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments