14.1 C
Ranchi
Sunday, November 24, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaउपायुक्त ने डॉ. बाबा साहब अंबेडकर को दी श्रद्धांजलि, उनके रास्ते पर...

उपायुक्त ने डॉ. बाबा साहब अंबेडकर को दी श्रद्धांजलि, उनके रास्ते पर चलने हेतु जिले वासियों से किया आह्वान

बाबासाहेब द्वारा लिखे गए देश के संविधान से प्रेरणा लें,एवं इस मतदान दिवस अपने अधिकारों का उपयोग करें: उपायुक्त

गुमला: आज डॉ. बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी कर्ण सत्यार्थी ने जिला प्रशासन के तमाम अधिकारियों के साथ सुबह-सुबह अंबेडकर स्मारक पहुंचकर डॉ. बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। तदुपरांत बाबा साहब के योगदान को रेखांकित करते हुए उन्होंने जिले वासियों से उनके द्वारा बताए गए रास्ते पर चलने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि जिले में आगामी 13 मई को लोकसभा चुनाव है, देश के संविधान की रचना में बाबासाहेब भीम राव अंबेडकर की की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण रही है , उनके द्वारा लिखे गए संविधान ही देश में नैतिकता को बरकरार रखने का सबसे बड़ा संदेश है। उन्होंने कहा कि देश का संविधान हमे नैतिक मतदान करने के प्रति प्रेरित करता है, उपायुक्त ने जिले वासियों से आगामी चुनाव 2024 में अपने मताधिकार का उपयोग करने , मतदाताओं से वोट देने की भी अपील की।

उपायुक्त द्वारा माल्यार्पण किए जाने के बाद वहां मौजूद सभी ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सामूहिक श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस दौरान उप विकास आयुक्त गुमला, डीआरडीए निदेशक, जिला सामाजिक सुरक्षा सहायक निदेशक सह जिला नाजारत उप समाहर्ता, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहें।

News – गनपत लाल चौरसिया

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments