भव्य कलश यात्रा , प्राण प्रतिष्ठा , एवं भंडारा
गुमला -: महावीर मंदिर टैसेरा गुमला में तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा सह भंडारा कार्यक्रम के प्रथम दिवस में भव्य कलश यात्रा के साथ शुरूवात किया गया। जिसमें आस पास के हजारों श्रद्धालु माता और बहनें शामिल हुए। सर्व प्रथम संकल्प के पश्चात ग्राम देवता की विधिवत पूजा अर्चना की गई। और सात कन्याओ की अगवाई में गाजा बाजा और प्रभु श्री राम एवम राम भक्त हनुमान की जयकारा के साथ महावीर मंदिर से कलश यात्रा की शुरुवात की गई। लोसाय नदी से जल लेकर सभी श्रद्धालु माताएं और बहनें मंदिर पहुंचे और विधिवत पूजा अर्चना किया गया।
साथ ही प्रसाद स्वरूप भोग के पश्चात खीर पूरी दिया गया। इस कार्यक्रम में आचार्य की भूमिका श्री संजय कुमार पांडेय और उनकी टीम के द्वारा किया गया। यजमान में श्री एतो गोप और राजेंद्र साहु के द्वारा पूरे पूजा की अगवाई की गई। इस कार्यक्रम में गुमला शहर से भी श्रद्धालु भक्त अधिक से अधिक संख्या में पूजा में शामिल हुए। विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के लोग भी शामिल हुए रामनाथ साहु यदुनंदन प्रसाद अघनू साहु पवन कुमार साहु मदन साहु अशोक साहु राहुल साहु मोतीलाल साहु लालू साहु दिनेश साहु मनोज साहु सुमन साहु रामकुमार साहु आदि लोग शामिल हुए।
News – गनपत लाल चौरसिया