गुमला : लोकसभा चुनाव 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने एवं ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिले में स्वीप कार्यक्रम के तहत लगातार विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. इसी कड़ी में आज सोमवार को समाहरणालय परिसर से मतदाता जागरूकता वाहन रवाना किया गया.
जिला उप विकास आयुक्त दिलेश्वर महत्तो , नोडल अपर समाहर्ता शशिंदर कुमार बराई, पदाधिकारी स्वीप कोषांग सह जिला समाज कल्याण पदाधिकारी आरती कुमारी, एवं उप निर्वाचन पदाधिकारी सुषमा लकड़ा ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता वाहन को रवाना किया. प्रचार वाहन के माध्यम से गुमला लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं को चुनाव आयोग द्वारा तैयार किए गए विभिन्न गीतों के माध्यम से जागरूक किया जाएगा.
उप विकास आयुक्त ने बताया कि जिले में शत प्रतिशत वोटिंग प्रतिशत को बढ़ाने के उद्देश्य से जागरूकता रथ को रवाना किया जा रहा है।आगमी 13 मई को गुमला जिले में मतदान दिवस है उन्होंने जिले के मतदाताओं से अपील की की इस लोकसभा चुनाव के महापर्व में सभी अपने मताधिकार का उपयोग करें।
News – गनपत लाल चौरसिया