गुमला – गुमला जिले में लगातार हो रहे सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु की घटनाओं जबरदस्त वृद्धि से जिला प्रशासन, जिला पुलिस प्रशासन सहित परिजनों और जिलावासी हैरान और परेशान हैं, लाख कोशिश के बावजूद दुर्घटनाएं नहीं थम रहिए , बुधवार को अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों के दर्दनाक मौत हुई है , और कई लोग गंभीर रूप से घायल है जिन्हें रांची रिम्स रेफर किया गया हैं पहली घटना पालकोट थाना स्थित लावाकेरा ग्राम के समक्ष लौवाकेरा निवासी 19 वर्षीय मुकेश मिंज और बसिया कोनबीर निवासी 18 वर्षीय सौरभ कुमार (पिता – प्रदीप मांझी ) की दर्दनाक मौत हो गई हैं, बताया जाता है कि मुकेश मिंज और सौरभ कुमार अपने बाइक में सवार होकर बसिया कोनबीर से अपने दोस्त से मिलने गुमला आ रहे थे, इसी क्रम में लौवाकेरा ग्राम के समक्ष उक्त बाइक सवार ने तेज रफ्तार से ट्रेलर को जोरदार टक्कर मार दी फलस्वरुप मुकेश मिंज की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल सौरभ कुमार को आनन-फानन में पालकोट उप स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे गुमला सदर अस्पताल रेफर किया गया, जहां के डाक्टरों ने भी उसे प्राथमिक उपचार के बाद उसकी स्थिति गंभीर होते देख सौरभ कुमार को रांची रिम रेफर कर दिया गया , जिसे रांची रिम्स ले जाया जा रहा था ,
इसी क्रम में भरनो ग्राम के समक्ष सौरभ कुमार की मौत हो गई , उक्त सूचना जब पालकोट थाना पुलिस को मिली तो पालकोट थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए, उक्त शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु गुमला सदर अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस भेजवाया गया और शीतगृह में रखवाया गया और आज उक्त शव को पोस्टमार्टम के बाद उक्त शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया हैं । दूसरी घटना जिला मुख्यालय से लगभग 18 किलोमीटर स्थित अंजन धाम घाटी समक्ष घटी हैं, बताया जाता है कि गुमला सदर थाना स्थित टोटो ग्राम निवासी श्रवण ठाकुर बुधवार को अंजन धाम से पूजा अर्चना कर श्रवण ठाकुर , उसकी पत्नी निशा देवी , बहन सुरभि देवी और अपने दो बच्चों दो वर्षीय आर्यन ठाकुर तथा एक वर्षीय अभिनव ठाकुर के साथ एक स्कूटी में सवार होकर अपने घर टोटो वापस आ रहे थे , इसी क्रम में अंजन धाम घाटी के समक्ष लगभग 6:30 बजे संध्या में उक्त स्कूटी के ब्रेक तार टूट जाने के कारण , श्रवण ठाकुर अपने स्कूटी से नियंत्रण खो दिया और स्कूटी सीधे अंजन धाम घाटी के खाई में गिर गई , फलस्वरुप श्रवण ठाकुर की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई , बाद में सभी घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिये , गुमला सदर अस्पताल लाया गया , जहां मृतक श्रवण ठाकुर की पत्नी निशा देवी और बहन सुरभि देवी को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए , रांची रिम्स रेफर कर दिया गया हैं, जबकि उक्त दोनों बच्चे , आर्यन ठाकुर और अभिनव ठाकुर का इलाज गुमला सदर अस्पताल के डॉक्टरों की देखरेख में चल रही है , इसके अलावा , घाघरा थाना के मात्र 100 गज की दूरी पर एक अज्ञात पिकअप वाहन ने पैदल चल रहे हैं घाघरा निवासी प्रेम साहू को गुमला के तरफ से लोहरदगा के तरफ जा रहे हैं एक बाराती पिकअप गाड़ी ने जोरदार धक्का मार कर भागने में सफल रहा , बाद में उक्त गंभीर रूप से घायल प्रेम साहू को घाघरा उप स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लियें गुमला सदर रेफर कर दिया गया जहां वहां के डॉक्टरों की देखरेख इलाज चल रहा है , एक और अन्य घटना में गुमला सदर थाना स्थित चेटर ग्राम पुल के समक्ष एक अज्ञात वाहन ने पहाड़ पनारी निवासी 19 वर्षीय छोटू सिंह को जोरदार टक्कर मारकर भागने में सफल रहा, बाद में ग्रामीणों के सहयोग से आनन-फानन में इलाज के लिये गुमला सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं उसके सर और शरीर के अन्य हिस्से में गंभीर चोट आई हैं, जहां डॉक्टरों के देखरेख में उसका इलाज चल रहा हैं।
News – गनपत लाल चौरसिया