आगामी 20 मई को मतदान दिवस पर मतदान करने के लिए टीम ने किया अपील
बीएलओ द्वारा घर घर जाकर मतदाताओं के बीच मतदाता मार्गदर्शिका बुकलेट का किया गया वितरण
कोडरमा।
लोकसभा आम चुनाव 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर स्वीप कोषांग द्वारा नगर परिषद् झुमरी तिलैया/नगर पंचायत कोडरमा में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्वीप टीम द्वारा घर-घर जाकर मतदाताओं से चुनाव संबंधित प्रश्न पूछे एवं EPIC कार्ड चेक किया गया। साथ ही जिन मतदाताओं का एपिक कार्ड नहीं है, उनका ऑन स्पॉट पपत्र-06 भरकर मतदाता सूची में नाम दर्ज किया गया। इसके साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से मतदाताओं को मतदान दिवस के दिन आगामी 20 मई को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। मौके पर मतदाता प्रतिज्ञा दिलाया गया। जेएसएलपीएस की सखी दीदियों द्वारा मेहंदी प्रतियोगिता के माध्यम से मतदान करने का संदेश दिया गया।
वहीं, बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) द्वारा मतदाताओं के बीच मतदाता मार्गदर्शिका बुकलेट का वितरण किया गया। मतदाता मार्गदर्शिका बुकलेट के माध्यम से मतदाता मतदान करने की प्रक्रिया, सी-विजिल एप्प, निर्वाचन से संबंधित टोल प्री नं 1950, वोटर हेल्पलाइन एप्प, ईवीएम वीवीपैट इत्यादि से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
News – Praveen Kumar.