31.6 C
Ranchi
Friday, April 4, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsDumriडुमरी थाना क्षेत्र के तेलखरा गांव में तलाब में नहाने के दौरान...

डुमरी थाना क्षेत्र के तेलखरा गांव में तलाब में नहाने के दौरान गहरी पानी में डुब जाने से दो जुड़वा भाइयों की मौत हो गई।

दोनों भाई अपने मामा डालेश्वर साव के घर सादी समारोह में भाग लेने के लिए आये थे। शुक्रवार दोपहर जब दोनों भाई तेलखरा स्थित एक तलाब में नहाने के लिए गए तो धिरे धिरे गहरे पानी में समा गए। स्थानिय लोगों ने किसी तरफ दोनों को तलाब से निकाला एवं डुमरी रेफरल अस्पताल लाया जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। दोनों मृतकों की पहचान आशिश 16 वर्ष एवम छोटु वर्ष के रुप में हुई है। दोनों बगोदर बजार के रहने वाले हैं। इधर इस घटना से मृतक के परिजनों एवं उनके ननीहाल में मातम छा गया है एवं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो चुका है।

News – Naresh Sharma.

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments