बड़ा बाजार थाना प्रभारी ने लगे सभी आरोपों को निराधार बताया है।
हजारीबाग मृतक के पिता का आरोप पुलिस प्रताड़ना से तंग आकर एक युवक द्वारा आत्महत्या कर लेने की घटना प्रकाश में आई है। बड़ा बाजार ओपी क्षेत्र के सिरका मोहल्ला निवासी मृतक के पिता नारायण पासवान ने इस संबंध में एक लिखित आवेदन दिया है। मृतक की जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने अपने परिवार की उसकी मौत में संलिप्तता नहीं होने की बात कही है। आवेदन के अनुसार शुक्रवार की सुबह 6:30 बजे पुलिस भोला पासवान को पकड़कर थाना ले गई। भोला पासवान के ऊपर बाइक के ऊपर रखे मोबाइल को उठाने का आरोप था।
भोला पासवान ने सुबह 7:30 बजे ही मोबाइल फोन जमा कर दिया था। इसके बावजूद उसे शाम 7:30 बजे तक हथकड़ी लगाकर रखा गया। इस घटना से काफी आहत होकर और अपमान का अनुभव करते हुए उसने फांसी लगाने का निर्णय लिया। इस संबंध में बड़ा बाजार थाना प्रभारी बिट्टू रजक ने बताया कि जब तक शिकायतकर्ता अपनी शिकायत वापस नहीं ले लेता, तब तक वे उसे जेल भेजने के पक्ष में रहेंगे, ऐसे में उसकी रिहाई कैसे होगी? शिकायतकर्ता द्वारा अपनी शिकायत वापस लेने के बाद ही आरोपी को रिहा किया गया।
News – Vijay Chaudhary.