40.9 C
Ranchi
Tuesday, April 22, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaआधुनिक मोंडल, पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर , उक्त शव...

आधुनिक मोंडल, पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर , उक्त शव को जलने का किया प्रयास ,

हत्यारे पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर , पत्नी के शव को जलाने की बात को पुलिस के समक्ष , अपने अपराध को किया स्वीकार । हत्यारे पति को गिरफतार कर न्यायालय में प्रस्तुत कर भेजा गया गुमला जेल।

पोस्टमार्टम के बाद उक्त शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया हैं। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी ।

गुमला – गुमला जिला अंतर्गत बिशुनपुर थाना स्थित करचा नदी के समक्ष से एक महिला की अधजली शव बरामद किया हैं, बताया जाता हैं की बिशुनपुर थाना क्षेत्र निवासी राजू यादव की शादी , लातेहार जिला अंतर्गत कबरी कोटाम ग्राम निवासी 32 वर्षीय सीमा देवी ने साथ, हिन्दू रीति रिवाज के साथ 2007 में हुई और गत एक मई 2024 को राजू यादव ने अपने गांव में घुम घुमकर यह बात फैला रहा था की मेरी पत्नी सीमा देवी शौच के लिए करचा नदी के तरफ गई हुई थी , फिर वापस घर नहीं लौटी हैं, वह एकाएक गायब हो गई हैं, जब उक्त सूचना बिशुनपुर थाना पुलिस को मिली तो , बिशुनपुर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुयें, उक्त घटनास्थल पर पहुंचकर कचरा नदी के चारों तरफ़ मुआयना किया तो बिशुनपुर थाना पुलिस को एक स्थान पर सीमा देवी का अधजली स्थिति में शव बरामद किया गया, उक्त शव मिलते ही बिशुनपुर थाना पुलिस ने सर्वप्रथम राजू यादव को गिरफतार कर अपने साथ बिशुनपुर थाना ले गई और अपने पुलिसिया अंदाज में राजू यादव से पूछताछ शुरू की तो वह तोते की तरह अपने द्वारा किए गए अपने सभी अपराध को स्वीकार करते हुए अपनी पत्नी सीमा देवी की हत्या कर , तेल छिड़ककर उसके शव को आग लगाकर जलने का प्रयास किया ताकि साक्ष्य को छुपाया जा सके और उसकी पहचान ना हो सके बिशुनपुर पुलिस के समक्ष राजू यादव ने स्वीकार किया हैं , बाद में बिशुनपुर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुयें, उक्त शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु गुमला सदर अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस भेजवाया गया जहां पोस्टमार्टम के बाद उक्त शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया हैं, मृतक सीमा देवी के परिजनों द्वारा इस संबंध में लातेहार जिला अंतर्गत गारू थाना में राजू यादव के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई हैं , पुलिस उक्त मामले को काफी गंभीरता और गहराई से छानबीन और पुछताछ शुरू कर दी गई हैं।

News – गनपत लाल चौरसिया

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments