सरकारी कार्य में बाधा , अज्ञात लोगों पर प्राथमिक दर्ज, छानबीन में जुटी पुलिस ।
गुमला – गुमला जिला अंतर्गत रायडीह प्रखण्ड के सुरसांग थाना स्थित रेंगोला ग्राम में हर घर नल जल योजना के लिए तीन कंटेनर पाइप रखा हुआ था , रेंगोला ग्राम में भूमिगत पाइप बिछाकर शंख नदी से पानी लाकर , पानी टंकी में पानी भरकर रखा जायेगा और रेंगोला ग्राम के हर घर नल जल योजना के तहत घर घर में पेयजल आपूर्ति करने की योजना के तहत छह माह से कार्य चल रहा हैं, प्रातः तड़के लगभग 3:00 बजे उक्त रखें लाखों रूपये के प्लास्टिक का मोटा पाइप में एकाएक रहस्यमय परिस्थितियों में आग लगने से और उसकी आवाज से गांव के ग्रामीणों की आंख खुली और उक्त लोग अपने अपने घरों से बाहर निकलकर गांव में रखें ,उक्त मोटे प्लास्टिक के पाइप में लगे आग ने विकराल रूप धारण कर चुका था, और उससे गगन चुम्मी आग की लपटे निकल रही थी, फलस्वरूप उक्त स्थल पर जाने की हिम्मत किसी ने नहीं जुटा पाई और ना ही उक्त आग को बुझाने के लिए किसी ने कोशिश की ,बाद में उक्त घटना की सूचना संबंधित रायडीह प्रखंड के सुरसांग थाना पुलिस को दी गई, उक्त सूचना मिलते ही सुरसांग थाना प्रभारी संतोष कुमार अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और अग्निशामक वाहन बुलाई गई, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी, और समस्त तीन कंटेनर मोटे प्लास्टिक की पाइप जलकर राख हो चुकी थी, थाना प्रभारी ने बताया की उक्त पाइप शॉर्ट सर्किट से लगी या किसी शरारती तत्वों ने उक्त आग को लगाईं हैं, इसकी जांच होगी, फिलहाल अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है , संवेदक द्वारा एक इंजीनियर को उक्त कार्यस्थल से निकाल दिया गया था और वह मंगलवार को अपना घर चला गया था, और स्थानीय लोगों से कार्य कराया जा रहा था, परंतु पैसा किसी को नहीं दी गई थी, जिससे भी लोग क्षुब्ध थे , ग्रामीण दबे जुबान से आपस में बात कर रहे थे , की उक्त पाइप में पेट्रोल छिड़ककर आग लगाई गई हैं , पुलिस गहराई से पूछताछ और छानबीन शुरू कर दी हैं और अज्ञात लोगों के विरुद्ध एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई हैं ।
न्यूज़ – गनपत लाल चौरसिया