गुमला – गुमला जिला अंतर्गत बिशुनपुर विभिन्न नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भी विकास के नाम पर , दस – दस किलोमीटर दूर पैदल चल कर युवा, स्त्री पुरुष और बुजुर्ग मतदाताओं ने अपने अपने मताधिकार का प्रयोग किया , वोटर पहले से काफी जागरूक हो चुकें हैं , आवास ( घर ) शौचालय , सड़क, पुल निर्माण और राशन आदि उपलब्ध सुविधाओं से काफी प्रभावित होकर लोगों ने अपने अपने मताधिकार का जमकर प्रयोग किया और वोट किया
लोहरदगा निर्वाचन क्षेत्र के अधिकांश बूथों पर , सब कुछ सही होने के बावजूद पहचानी के नाम पर वोटरों को काफी परेशान भी किया गया, नक्सल प्रभावित क्षेत्र बनालात में मतदान करने आ रहे एक दंपति के पति के सड़क दुर्घटना में घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी , जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई , बताया जाता है कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र से एक दंपति अपने बाइक में सवार होकर बनालात ग्राम स्थित एक बूथ में अपना मताधिकार का प्रयोग करने आ रहे थे , उनके पास वोट करने से संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध थी , परंतु उक्त दंपति अपनी पहचान पत्र घर पर छोड़ कर आ गए थे, जिसके कारण उन्हें वोट देने से साफ इंकार कर दिया गया , फलस्वरूप उक्त दंपति अपने पहचान पत्र लाने अपने घर वापस चलें गयें और पुनः अपने पहचान पत्र लेकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए आ रहे थे , इसी क्रम में एक अनियंत्रित तेज रफ्तार से आ रहे , एक पिकअप गाड़ी ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दिया, फलस्वरुप पति की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गयी हैं , लोहरदगा लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान विभिन्न क्षेत्रों के अधिकांश वोटरों ने खुलकर शिकायत करते हुयें, कहां की सभी पार्टी के प्रत्याशी जीतने का दावा करते हैं , और मान लुभावनी वादा करते हैं , और फिर 5 साल बाद , वही दावा प्रस्तुत करते हुए वोट की याचना करते हैं , ऐसे वादे प्रत्येक 5 वर्ष में किया जाता है , फिर उक्त क्षेत्रों में , विधायक , सांसद , और जनप्रतिनिधि , फिर कभी मुंह नहीं दिखिते हैं, फिर भी हम वोटर इस बार केन्द्र सरकार द्वारा मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने और विकास के नाम पर हम लोग वोट कर रहें हैं।
न्यूज़ – गनपत लाल चौरसिया