29.1 C
Ranchi
Thursday, October 3, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaस्वतंत्र भारत देश का राष्ट्रीय त्योहार संपन्न

स्वतंत्र भारत देश का राष्ट्रीय त्योहार संपन्न

लोहरदगा लोकसभा चुनाव 2024 शांतिपूर्ण संपन्न।

गुमला – लोकसभा चुनाव 2024 लोहरदगा लोकसभा चुनाव सीट के कुल 713911 पुरुष मतदाता और 727387 महिला मतदाता और Third Gender 4 कुल 1441302 वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, लोहरदगा लोकसभा चुनाव क्षेत्र में,आज 13 मई 2024 के दिन पुरे स्वतंत्र भारत देश में बहुत ही धुमधाम राष्ट्रीय त्यौहार मनाया जा रहा हैं, आज प्रातः 7 बजे से सन्ध्या 5 बजे तक दिन भर हुआ मतदान, अब वोटर काफी जागरूक दिखें , प्रातः 7 बजे से पहले ही जागरूक मतदाता अपने अपने बुथों पर पहुंचकर कतार ( लाइन ) में खड़े हो चुके थे विशेष कर वह युवा ( युवक – युवती ) जो पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करने अपने अपने बुथों पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए बेताब दिखे , स्त्री पुरुष और बुजुर्ग मतदाता भी काफी जागरूकता दिखें, गुमला जिला प्रशासन के गुमला उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी एवं पुलिस प्रशासन के पुलिस कप्तान शंभू कुमार सिंह ने अपने अपने क्षेत्रों में मतदाताओं , विशेष कर पहली बार मताधिकार प्रयोग करने वाले युवाओं को जागरूक करने और उन्हें अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक और प्रोत्साहित करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी, इसके लिए पूरे जिला मुख्यालय सहित जिले के विभिन्न प्रखंडों, गांवों , कस्बों, मुहल्लों सहित अंतिम वोटर तक जागरूकता अभियान चलाकर दिखा दिया की उक्त कार्य संभव नहीं तो असंभव भी नहीं है , साथ ही साथ जिले के समस्त बुथों पर सभी आकार प्रकार के संसाधन उपलब्ध कराए गए थे , ताकि किसी को भी कोई असुविधा ना हो, नक्सली क्षेत्र में बुथकर्मियों को सुरक्षा व्यवस्था सहित हेलीकॉप्टर से संबंधित बूथों तक पहचाने और लाने की समुचित व्यवस्था की गई थी , इसके अलावे पेट्रोलिंग पार्टी , बूथों की सुरक्षा-व्यवस्था में विशेष ध्यान दिया गया था चप्पे-चप्पे पर पुलिस एवं सशस्त्र पुलिस बल ( महिला – पुरुष ) को तैनात किया जाएगा था, और स्वयं ज़िला प्रशासन के गुमला उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी एवं पुलिस प्रशासन के जिला पुलिस कप्तान शंभू कुमार सिंह सहित बाहर से आए ऑब्जर्वर जिले के विभिन्न संवेदनशील क्षेत्र का भी दौरा करते देखें देखें गयें , उक्त पदाधिकारियों का मात्र और मात्र एक ही उद्देश्य था लोहरदगा लोकसभा चुनाव 2024 को शांतिपूर्ण और अधिक से अधिक मतदान प्रतिशत को बढ़ाना था ।

न्यूज़ – गनपत लाल चौरसिया

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments