डुमरी प्रखंड के खरखौ गांव में नाबालिक छात्रा ने जहर खा लिया। जहां इसे सदर अस्पताल लाया गया। वहां इसकी मौत हो गई। बताया गया कि मृतका आठवीं क्लास का छात्रा थी और अपने मामा के घर खरखौ में रहती थी इसके पिता मुम्बई में काम करते हैं। बताया गया कि लड़की ने किसी लड़के से बात कर रही थी और उससे मिलने चली गई थी। जब इसके मामी को पता चला तो उन्होंने डांट फटकार की तो उन्होंने गुस्से में आकर जहर खा लिया। जिससे स्थिति बिगड़ने पर उसे गांव में ही गोवर वगेरा पिलाया गया और उसे सदर अस्पताल लाया गया जहां उसकी इलाज के दौरान इसकी मौत हो गई।
News – Naresh Sharma.