इस वर्ष के परीक्षा परिणाम पर प्रधानाचार्य डॉ रमाकांत साहू ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यालय के बच्चों ने परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करके यह दिखाया है कि मेहनत का कोई विकल्प नहीं है.उन्होंने इसका श्रेय विद्यार्थियों की मेहनत,शिक्षकों के मार्गदर्शन एवं अभिभावकों के सहयोग को दिया है. उन्होंने सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है.
बारहवीं विज्ञान की परीक्षा में कुल 181 विद्यार्थी सम्मिलित हुए जिसमें 162 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी से परीक्षा उत्तीर्ण की. मनोहर महतो ने 95%,
अपर्णा मिश्रा 94.8%,
हर्षित हर्ष 94.6%,
ऋषभ कुमार गुप्ता 93.2%,
संजना साहू 93%,
अक्षय कुमार 92.8%,
अनमोल केसरी 91.2%,
भाव्या भारती 91.2%,
शिल्पी कुमारी 91.2%,
लक्की देवगढ़िया 90.8%
उत्कर्षा श्री 90.4%
एवं अपूर्व वैद्य ने 90.2% अंक प्राप्त किया.
बारहवीं कला की परीक्षा में 40 विद्यार्थी सम्मिलित हुए जिसमें 36 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी से परीक्षा उत्तीर्ण की.
तनु कुमारी ने 98%,
आयशा सिद्दीक़ा ने 97%
एवं वीणा उराँव ने 91.2% अंक प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया.
बारहवीं वाणिज्य में कुल 39 विद्यार्थी सम्मिलित हुए जिसमें 38 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी से परीक्षा उत्तीर्ण की.
दिलकश कमल ने 94.8%,
अमरदीप कुमार ने 92.4%
एवं प्रज्ञा कुमारी ने 90.6 %अंक प्राप्त किए.
न्यूज़ – गनपत लाल चौरसिया