23.1 C
Ranchi
Tuesday, September 24, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaचुनाव कार्य कराने गए मतदान कर्मी के तर्री स्थित घर से हुई...

चुनाव कार्य कराने गए मतदान कर्मी के तर्री स्थित घर से हुई लाखों के जेवरात व पैसों की चोरी, मामले की छान बीन में जुटी पुलिस

गुमला
चुनाव कार्य में गए मतदान कर्मी राहुल कुमार जायसवाल के घर में सोमवार को चोरी हो गई। राहुल कुमार जायसवाल ग्राम तर्री पोस्ट फसिया थाना जिला गुमला का रहने वाला है। निर्वाचन कार्यालय से मोबाइल पर उपायुक्त कार्यालय से शनिवार को अपराह्न 3:00 बजे कॉल आया और एक घंटे में रिपोर्ट करने को कहा गया। रिपोर्ट करने की सूचना के बाद अपने पत्नी व बच्चों को अपने पैतृक गांव घाघरा भेज दिया और वह शनिवार को चुनाव कार्यों से पालिटेक्निक कालेज गया और उसे रात में वही रोक दिया गया। रविवार को चुनाव कार्य के लिए बिशुनपुर भेज दिया गया। सोमवार को चुनाव कार्य के बाद रात में जब घर लौटा तब देखा कि घर का ग्रील व दरवाजा टूटा हुआ है। अंदर में घर का सामान बिखरा हुआ है। घर के अलमारी में रखे 25 हजार रुपये नगद, जेवर, एक मोबाइल आदि गायब थे। लगभग डेढ़ लाख कैश और सामानों की चोरी हो गई। मेन गेट बंद था जिससे संभावना व्यक्त किया जा रहा है कि चोर बाउंड्री फांद कर घर में घुसा था। मंगलवार को राहुल ने गुमला थाना में लिखित शिकायत कर कार्रवाई करने की मांग की है।

न्यूज़ – गनपत लाल चौरसिया

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments