27.2 C
Ranchi
Sunday, April 6, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaडुको पिपरटोली निवासी मजदूर की गोवा में हुई मौत,परिजनों ने दी जानकारी

डुको पिपरटोली निवासी मजदूर की गोवा में हुई मौत,परिजनों ने दी जानकारी

गुमला जिला अंतर्गत स्थित घाघरा प्रखंड के डुको पीपरटोली निवासी मजदूर की मौत गोवा में बीते बुधवार को हुई। इस आशय की जानकारी गुरुवार को दिन के 3 बजे देते हुए मृतक के परिजनों ने बताया कि मनिया लकड़ा जो गोवा में रहकर मजदूरी का काम करता था। बीते बुधवार को काम करने के दौरान छत से नीचे गिरने से उसकी मौत हो गई। मृतक के भाई रतनवा उरांव ने बताया कि मनिया लगभग सात माह पूर्व गोवा राज्य काम करने के लिए गया था ।जहां वह किसी कम्पनी में घर बनाने के कार्य में मजदूरी का काम कर रहा था। बीते बुधवार की शाम लगभग 4 बजे छत के सेट्रिंग में चढ़कर छड़ बांध रहा था ।इसी दौरान वह सेटरिंग छत से नीचे गिर गया।और घायल हो गया। जिसके बाद कंपनी के लोगों ने आनन फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। साथ में काम कर रहे लोगों ने घटना की जानकारी मनिया के परिजन को गांव में दूरभाष पर दिया। जिसके बाद कंपनी ने परिजन को गोवा बुलाया गया है। जहां से मृतक के शव को परिजन के साथ पैतृक गांव भेजा जाएगा। वहीं परिजनों ने अंचल प्रशासन से सहयोग की बात कही। परिजनों ने ये भी बताया बताया कि घर से वह इकलौता बाहर कमाने जाता था ।

न्यूज़ – गनपत लाल चौरसिया

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments