21.1 C
Ranchi
Sunday, November 24, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaगुमला चेम्बर का आम सभा 16 जून को

गुमला चेम्बर का आम सभा 16 जून को

गुमला चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स की मासिक बैठक चेम्बर कार्यालय में चेम्बर अध्यक्ष दामोदर कसेरा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। मासिक बैठक में विभिन्न बिन्दुओ पर चर्चा हुई। जिसमें मुख्य रूप से चेम्बर अध्यक्ष दामोदर कसेरा ने कहा की चेम्बर के पदाधिकारियों और कार्यकारिणी के द्वारा संशोधित नियमावली को 16 जून को व्यापारियों का आम सभा बुलाकर पास कराया जायेगा। गुमला के कुछ व्यापारीयों के द्वारा रेजगारी की समस्या को लेकर चेम्बर को अवगत कराया गया, जिसपर अध्यक्ष ने संज्ञान लेते हुए, व्यापारियों को आशवस्थ कराया कि गुमला के प्रमुख बैंकों से बात कर इस समस्या का समाधान किया जायेगा।

पूर्व अध्यक्ष बिनोद केशरी ने बढ़ती गर्मी कों देखते हुए गुमला शहर में पानी की समस्या से अवगत कराया, जिसपर अध्यक्ष दामोदर कसेरा ने कहा की पीएचडी के अधिकारी से मिलकर निदान का भरोसा दिलाया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश सिंह ने कहा कि आए दिन गुमला में रक्त की कमी को देखते हुए चेंबर के पदाधिकारी एवं आम व्यापारियों से आग्रह किया की स्वैच्छिक रक्तदान करें और अन्य लोगों कों जरूरतमंद मरीजों के लिए रक्तदान के लिए प्रेरित करें। गुमला चेम्बर के मासिक बैठक में लगातार तीन बार से बैठक में अनुपस्थित रहने वाले कार्यकारिणी के सदस्यों के निष्कासन पर विचार किया गया। सोमवार कों साप्ताहिक बंदी हेतु गुमला के व्यापारियों के द्वारा लिखित आवेदन देकर चेम्बर से साप्ताहिक बंदी कराने का अनुरोध किया गया था, जिसपर सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया की सभी व्यापारी स्वैच्छिक बंदी कर सकते हैं, बंदी के लिए किसी कों बाध्य नहीं किया जायेगा। वो अपने इच्छा के अनुसार सोमवार को अपना प्रतिष्ठान बंद या खुला रख सकते हैं।

बैठक में मुख्य रूप से पूर्व अध्यक्ष पवन अग्रवाल, बिनोद केशरी, पदम साबू, अमित माहेश्वरी हिमांशु केशरी, निवर्तमान अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश सिंह, अभिजीत जायसवाल रॉकी, सचिव बबलू वर्मा, कोषाध्यक्ष मुनीलाल साहु, गुरमीत सिंह, आदित्य गुप्ता, बृज फोगला, आनंद गुप्ता, प्रतिक अग्रवाल, प्रदीप सोनी, अजय धान, श्याम गुप्ता उपस्थित थे।

न्यूज़ – गनपत लाल चौरसिया

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments