25.1 C
Ranchi
Thursday, September 19, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaजिला मुख्यालय सहित पूरे गुमला जिले के लिए , ज्वलंत समस्या बन...

जिला मुख्यालय सहित पूरे गुमला जिले के लिए , ज्वलंत समस्या बन गई हैं, लावारिस पागल कुत्ते ।

दो मासूम बच्चों को काटकर किया लहुलुहान (घायल) , उपस्थित लोगों ने उक्त दोनों मासूम बच्चों की जान बचाई।

गुमला सदर अस्पताल में उक्त दोनों बच्चों का उपचार और एंटी रैबीज इंजेक्शन दिया गया

आम नागरिकों ने जिला प्रशासन और जिला नगर परिषद गुमला से राहत दिलाने की लगाई गुहार ।

गुमला – गुमला जिला मुख्यालय स्थित शहर के रजा कॉलोनी और हुसैन नगर में लावारिस कुत्ते ने दो मासूम बच्चों को काटकर किया लहुलुहान (घायल) , बताया जाता हैं की मंगलवार के संध्या में घर से बाहर उक्त दोनों मासूम बच्चे खेलने निकले , चार वर्षीय इफनान अंसारी और पांच वर्षीय इसरूनाज को जिला मुख्यालय में घुम रहा उक्त लावारिस पागल कुत्ते ने काटकर लहुलुहान (घायल )कर दिया, उक्त दोनों बच्चों को घटनास्थल पर उपस्थित लोगों ने उक्त लावारिस पागल , खूंखार , आक्रामक कुत्ते से उक्त दोनों मासूम बच्चों को बचाया गया , नहीं तो कोई बड़ी और अनहोनी घटना घट सकती थी, बाद में उक्त दोनों घायल बच्चों को इलाज के लिये ,गुमला सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया , जहां उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद में , एंटी रैबीज इंजेक्शन दिया गया, गुमला जिले में गत वर्ष से लेकर अबतक लावारिस , पागल , खूंखार , आक्रामक,कुत्तों का आतंक से स्थानीय नागरिक हैरान और परेशान हैं , रात होते ही क्या मजाल की आप अकेले अपने गंतव्य स्थान तक पहुंच जाए, क्योंकि समस्त चौक , चौराहों , और महत्वपूर्ण स्थान पर उक्त कुत्तों का एक क्षत्र साम्राज्य स्थापित हों जाता हैं , ज्ञातव्य है की गत वर्ष जिला गुमला मुख्यालय में लावारिस पागल कुत्ते के काटने से , एक व्यक्ति और एक नन्दी ( बैल ) की मौत हो चुकी हैं , और फिलहाल एक प्रखण्ड मुख्यालय में एक लावारिस पागल कुत्तें के काटने से उक्त गाय में कुत्ते का रैबीज फैलने से, उक्त गाय को देहाती औषधि खिलाने के क्रम में , उक्त गाय के दांत से एक गर्भवती महिला के हांथ कट जाने के कारण , उक्त गर्भवती महिला के पेट में पल रहे, तीन माह के बच्चे की मौत हो गई थी, और उक्त महिला की स्थिति गंभीर होते देख , गुमला सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने उक्त महिला को बेहतर इलाज के लिये रांची रिम्स रेफर कर दिया गया था, फलस्वरूप जिला मुख्यालय सहित पूरे गुमला जिले की आम नागरिक भयभीत और आक्रांत हैं लोग लावारिस आम कुत्ते को भी देखकर ,अपने घर का रास्ता भी लोग बदल लेते हैं, गुमला जिला के आम नागरिकों की , जिला प्रशासन और जिला नगर परिषद् गुमला से राहत दिलाने की गुहार लगाई गई हैं।

न्यूज – गनपत लाल चौरसिया

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments