गुमला – झालसा के निर्देश पर तथा जिला में सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार गुमला के ध्रुव चंद मिश्र के निर्देश पर अवर न्यायाधीश सह सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार गुमला राम कुमार लाल गुप्ता की नेतृत्व में पीएलभीयों के द्वारा सभी प्रखंड के विभिन्न गांव में आज विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर अनेक कार्यक्रम चलाए गए । जिसमें तंबाकू के सेवन से होने वाले बीमारियों एवं नुकसानों के विषय में लोगों को बताया गया, की ध्रुव पान, गुटका एवं अन्य तंबाकू से निर्मित वस्तुओं से हमारे शरीर में बहुत से बीमारियां उत्पन्न होती हैं।
फेफड़े बुरी तरह से संक्रमण हो जाते हैं और लोग गंभीर बीमारियों से पीड़ित हो जाते हैं तथा उनकी मृत्यु भी हो जाती है। ऐसी स्थिति में हमें तंबाकू से समाज को, आने वाले पीडिया को बचाने की आवश्यकता है ।आज विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर पीएलबीयों ने अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी से भी मिलकर सदर अस्पताल गुमला, संप्रेषण गिरीह आदि जगहों पर भी तंबाकू निषेध के लिए लोगों से अपील किया और उन्हें इनसे होने वाली हानियों से अवगत कराया।
न्यूज़ – गनपत लाल चौरसिया।