गुमला – गुमला शहर से सटे एक गांव निवासी नाबालिक किशोरी को दिल्ली में नौकरी दिलाने के नाम पर गायब करने का मामला प्रकाश में आया है। गायब किशोरी के पिता ने गुमला थाना में लिखित शिकायत की है। जिसमें कहा है कि उसकी बेटी के साथ गांव की ही एक लड़की संपर्क की थी और दिल्ली में काम लगाने की बात कह कर एक युवक का नंबर दिया था। उसकी नाबालिग बेटी 16 मई दिन रविवार की अहले सुबह घर से निकली और अब तक नहीं लौटी। खोजबीन जारी था। इसी बीत बीते बुधवार को पूर्वाह्न दस बजे मेरे मोबाइल पर इंस्टाग्राम से फोन आया और उसकी बेटी रो रो कर कह रही थी कि उसे चेटर के एक कमरे में बंद कर रखा गया है।
मुझे बचा लिजिए। जिस युवक का मोबाइल से फोन आया था उसका इंस्टा ग्राम से तस्वीर निकाल कर आवेदन के साथ थाना में जमा किया गया है। गांव की एक लड़की से पूछताछ करने पर स्वीकार किया कि किशोरी को एक युवक से संपर्क कराई थी लेकिन उसका नंबर उसके पास नहीं है। गायब किशोरी के पिता ने अनहोनी की आशंका व्यक्त करते हुए थाना प्रभारी से आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। इधर पुलिस ने शक के आधार पर एक लड़की कुछ युवकों से पूछताछ कर रही है। अब तक नाबालिक किशोरी का सुराग नहीं मिल पाया है।
न्यूज़ – गनपत लाल चौरसिया।