31.1 C
Ranchi
Sunday, April 20, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaबड़ा अजियातू मंडप के समीप एक छात्र को बाइक चालक ने मारी...

बड़ा अजियातू मंडप के समीप एक छात्र को बाइक चालक ने मारी टक्कर, छात्र का टूटा पैर गुमला रेफर

गुमला गुमला जिला अंतर्गत स्थित घाघरा थाना के बड़ा अजियातु मंडप के समीप बुधवार को दिन के 11 बजे छोटा अजियातु निवासी छात्र संजीत उरांव को बाइक चालक ने टक्कर मार दी। जिससे छात्र का पैर टूट गया।वही बाइक चालक बाइक लेकर फरार हो गया। वही ग्रामीणों के सहयोग से 108 एंबुलेंस की मदद से घायल छात्र संजीत उरांव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाघरा लाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु गुमला सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार संजीत उरांव आठवीं का छात्र है। और वह अपने घर से आदर स्कूल एडमिशन के लिए टीसी लेने साइकिल से गया था। वहीं लौटने के क्रम में बड़ा अजियातु मंडप के समीप विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार बाइक चालक ने टक्कर मार दी। और वह फरार हो गया। जिसके बाद ग्रामीणों की नजर पड़ी।घटना की सूचना मिलने पर कांग्रेस के जिला महासचिव कृष्ण कुमार लोहरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाघरा पहुंच। घायल का हाल-चाल जाना।वही घटना को जानकारी ली।

न्यूज़ – गनपत लाल चौरसिया 

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments