22.1 C
Ranchi
Sunday, November 10, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGumla"Menstrual Health and Hygiene" विषय पर आयोजित राष्ट्रीय कांफ्रेंस के दौरान जिले...

“Menstrual Health and Hygiene” विषय पर आयोजित राष्ट्रीय कांफ्रेंस के दौरान जिले में रागी मिशन के तहत 10,000 किशोरियों हेतु प्रति माह रागी लड्डू उपलब्ध कराने हेतु एकरारनामा पर किया गया हस्ताक्षर।

गुमला : दिनांक 12-06-2024 को जिला प्रशासन गुमला एवं JSLPS गुमला द्वारा संपोषित MVM बघिमा पालकोट फार्मर प्रोडूसर कंपनी लिमिटेड गुमला एवं The Hans Foundation के मध्य सदर हॉस्पिटल रांची के सभागार में ‘Menstrual Health and Hygiene’ विषय पर आयोजित राष्ट्रीय कांफ्रेंस के दौरान रागी मिशन के तहत 10,000 किशोरियों हेतु प्रति माह रागी लड्डू उपलब्ध कराने हेतु एकरारनामा पर हस्ताक्षर किया गया |
The Hans Foundation की तरफ से CEO संदीप कपूर एवं MVM बघिमा पालकोट फार्मर प्रोडूसर कंपनी लिमिटेड गुमला की ओर से अध्यक्ष भगवती देवी के द्वारा एकरारनामा पर हस्ताक्षर किया गया |
इस एकरारनामा के माध्यम से झारखण्ड राज्य के 04 जिलो गुमला, लोहरदगा, खूंटी एवं रांची में 10,000 किशोरियों हेतु कुल 1.50 लाख रागी लड्डू की आपूर्ति प्रति माह की जाएगी |

गुमला जिला अंतर्गत MVM बघिमा पालकोट फार्मर प्रोडूसर कंपनी लिमिटेड गुमला एवं The Hans Foundation द्वारा किये गये इस सार्थक पहल से रागी मिशन को और मजबूती मिलेगी |
इस अवसर पर MVM बघिमा पालकोट फार्मर प्रोडूसर कंपनी लिमिटेड गुमला की दीदियाँ , The Hans Foundation के कर्मी, JSLPS के जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला परामर्शदात्री सहित अन्य लोग उपस्थित थे |

न्यूज़ – गनपत लाल चौरसिया।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments