गुमला: गुमला जिला के सिसई प्रखंड अंतर्गत भुरसो पंचायत के लावागांई गांव के ग्रामीणों ने सोमवार को ग्राम सभा का आयोजन कर कई मूलभूत सुविधाओं की मांग की। कांग्रेस पुसो मंडल अध्यक्ष जितेंद्र लोहरा ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर उन्हें हल कराने का आश्वासन दिया।
प्रमुख समस्याएँ:
-
सड़क निर्माण:
- ग्रामीणों ने ग्राम लवागांई पुल से लेकर ग्राम भुरसो तक सड़क निर्माण कार्य की मांग की है। पिछले एक वर्ष से ठेकेदार द्वारा बॉल्डर डालकर काम बंद कर दिया गया है, जिससे ग्रामीणों को प्रखंड मुख्यालय और स्कूल-कॉलेज आने-जाने में कठिनाई हो रही है।
-
पानी की समस्या:
- अत्यधिक गर्मी के कारण पशुओं को पानी पिलाने और अंतिम संस्कार के समय नहाने-धोने में काफी कठिनाई हो रही है। गांव में एकमात्र तालाब है, लेकिन उसकी मरम्मत न होने के कारण उसमें पानी का जमाव कम हो गया है, जिससे पानी की समस्या उत्पन्न हो रही है।
ग्रामीणों ने इन समस्याओं के समाधान के लिए लिखित आवेदन सौंपा है। मंडल अध्यक्ष जितेंद्र लोहरा ने क्षेत्र की जनता को यथासंभव कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
न्यूज़ – गनपत लाल चौरसिया।
Edited by – Sanjana Kumari.