गुमला: गुमला जिला के भरनो प्रखंड में सोमवार की शाम तेज आंधी, तूफान और ओलावृष्टि के कारण भारी तबाही हुई। तुरिअंबा पंचायत के मसिया गांव में एक विशालकाय पीपल का पेड़ गिरने से पुराना स्वास्थ्य उपकेंद्र का भवन क्षतिग्रस्त हो गया है।
पेड़ गिरने से हर घर जल नल योजना के अंतर्गत बने सोलर आधारित जलमीनार भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे गांव के लगभग 25 घरों में पानी की आपूर्ति ठप हो गई है। इसके अलावा, महाधन गोप का गाय सेड भी पेड़ गिरने से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
कई ग्रामीणों के घरों की छतों पर लगे एस्बेस्टस भी उड़कर क्षतिग्रस्त हो गए, जिससे किसानों और ग्रामीणों को भारी नुकसान हुआ है। प्रभावित ग्रामीणों ने अंचल प्रशासन से मदद की गुहार लगाते हुए आपदा प्रबंधन मद से मुआवजे की मांग की है।
प्रमुख क्षति:
- स्वास्थ्य उपकेंद्र का भवन क्षतिग्रस्त
- सोलर आधारित जलमीनार पूरी तरह नष्ट
- 25 घरों में पानी की आपूर्ति ठप
- महाधन गोप का गाय सेड बुरी तरह क्षतिग्रस्त
- कई घरों की छतें क्षतिग्रस्त
प्रभावित ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल मदद की मांग की है ताकि वे अपने नुकसान की भरपाई कर सकें और सामान्य जीवन में लौट सकें।
न्यूज़ – गनपत लाल चौरसिया।
Edited by – Sanjana Kumari.