गुमला – गुमला जिला अंतर्गत स्थित चैनपुर प्रखंड मुख्यालय के राजकीय कृत मध्य विद्यालय में शनिवार को चैनपुर पुलिस के द्वारा पुलिस की पाठशाला मुहिम के तहत स्कुली बच्चों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया।जिसमें पुलिस पदाधिकारी के द्वारा बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ साथ अनुशासन का पाठ भी पढ़ाया गया। मौके पर उपस्थित चैनपुर थाना प्रभारी अजय यादव ने सभी विद्यार्थियों को समाज में फैली कुरितियां जैसे डायन विसाही,बाल विवाह,जादू टोना,सायबर क्राईम इत्यादि की जानकारी देते हुए।
कहा कि आज के समय में सभी के घरों में मोबाइल का प्रयोग हो रहा है,और साईबर अपराध भी बढ़ रहा है। इसलिए आप सभी लोग किसी अंजान व्यक्ति जो फोन करके आपका बैंक डिटेल या अन्य पर्सनल जानकारी मांगता है।तो आप कभी न दे साथ ही हमारे गांवों में अक्सर बाल विवाह,डायन विसाही जैसे मामले सामने आते रहते हैं।जो सिर्फ अंधविश्वास को बढ़ावा देते हैं ऐसे कुरितियों से आपको दूर रहना है और अपने गांव के लोगों को भी जागरूक करना है.
न्यूज़ – गनपत लाल चौरसिया