गुमला आज शनिवार को उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में जिला वन अधिकार समिति की बैठक संपन्न हुई। जिसमें मुख्य रूप से वन प्रमण्डल पदाधिकारी, गुमला, रेंज ऑफिसर,लोहरदगा, वन प्रमण्डल पदाधिकारी, वन्य प्राणी प्रमण्डल, राँची। परियोजना निदेशक ITDA, जिला कल्याण पदाधिकारी।मेरी लकड़ा, जिला परिषद् सदस्य, चैनपुर। बसंती खड़िया, जिला परिषद् सदस्य, बसिया। पवन उराँव, जिला परिषद् सदस्य, विशुनपुर सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहें।
इस दौरान जिला कल्याण पदाधिकारी द्वारा उपायुक्त को अनुमंडल स्तरीय वन अधिकार समिति द्वारा विभिन्न समुदायों को परियोजना संचालन एवं अन्य कार्यों हेतु दिए गए अनापत्ति प्रमाण पत्र की स्वीकृति से संबंधित जानकारी दी।
बैठक में सभी अनुमंडलों से 50 सामुदायिक एवं 58 व्यक्तिगत वनाधिकार हेतु दावा प्राप्त हुए थे जिसपर उपायुक्त सहित जिला स्तरीय वन अधिकार समिति के सदस्यों द्वारा प्राप्त सभी आवेदनों पर अनापत्ति प्रमाण पत्र देने हेतु विस्तार से चर्चा करने के उपरांत महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
न्यूज़ – गनपत लाल चौरसिया