गुमला – गुमला जिला अंतर्गत स्थित घाघरा प्रखंड कार्यालय परिसर के सभागार में मंगलवार को बीडीओ दिनेश कुमार ने कर्मियों के साथ बैठक किया। बैठक में मनरेगा से संचालित बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत बन रहे आम बागवानी और बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना को लेकर समीक्षात्मक बैठक की। इस क्रम में बीडीओ दिनेश कुमार ने कहा कि बरसात से पूर्व कूप निर्माण का कार्य को पूरा करने के लिए प्रयास करें।
इसके साथ बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत नए आम बागवानी लगाने को लेकर जल्द से जल्द कागजी प्रक्रिया पूरा करने, एवं आम भगवानी का पीट खुदाई जल्द शुरू करवाने के लिए कहा। क्योंकि जल्द ही बरसात शुरू हो जाएगी ।बागवानी का कार्य को शुरू कराए। ताकि जल्द से जल्द पौधा मांगाना सुनिश्चित किया जा सके।मौके पर बीपीओ बेबी कुमारी, सहायक अभियंता रंजीत कुमार सहित कई पंचायत सेवक एवम रोजगार सेवक उपस्थित थे ।
न्यूज़ – गनपत लाल चौरसिया