23.7 C
Ranchi
Thursday, April 3, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsKodermaउपायुक्त मेघा भारद्वाज की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न

उपायुक्त मेघा भारद्वाज की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न

ड्रिंक एंड ड्राईव करने वालों पर सख्त कार्रवाई करें: उपायुक्त मेघा भारद्वाज

कोडरमा: समाहरणालय सभागार में उपायुक्त मेघा भारद्वाज की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में सड़क दुघर्टना की अद्यतन स्थिति, ब्लैक स्पॉट, गुड सेमरेटन, अतिक्रमण, सड़क जागरूकता कार्यक्रम, यातायात व्यवस्था समेत कई बिन्दुओं पर विचार विमर्श किया गया। उपायुक्त ने जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाते हुए बिना हेलमेट के दुपहिया वाहन चलाने वाले एवं बिना शीट बेल्ट के वाहन चलाने वालों का नियमित रूप से जांच कर आवश्यक कार्रवाई करें।

साथ ही ड्रिंक एंड ड्राईव करने वालों पर सख्त कार्रवाई करें। उन्होंने एन.एच को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जहां जहां साइनेज लगाने की जरूरत है, उन सभी स्थानों पर यथाशीघ्र साइनेज लगायें। ब्लैक स्पॉट पर रबड़ स्ट्रीप लगाने को कहा गया। शहरी क्षेत्रों में ट्रैफिक व्यवस्था को सुगम बनाने को लेकर आवश्यक कार्रवाई करने को कहा गया। बैठक में मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी रिया सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी विजय कुमार सोनी, सभी अंचलाधिकारी व थाना प्रभारी मौजूद रहे।

News – प्रवीण कुमार 

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments