गुमला – गुमला जिला अंतर्गत स्थित घाघरा बीडीओ दिनेश कुमार ने मंगलवार को दिन के 1 बजे अपने कार्यालय कक्ष में निर्वाचन संबंधित कार्यों को लेकर पर्यवेक्षकों के साथ बैठक किया। बैठक में बीडीओ ने निर्देश देते हुए पर्यवेक्षकों को कहा कि डोर टू डोर बीएलओ द्वारा किए गए निर्वाचन संबंधित कार्यों का सत्यापन करें। इसके साथ ही नए मतदाता जिनकी उम्र सीमा 18 वर्ष या उससे ऊपर हो चुकी है। प्रपत्र भरकर जमा करवाए।
ताकि नए मतदाता बन सके और अपना मत का प्रयोग कर सके। इसके साथ ही मृत हो चुके मतदाताओं को चिन्हित कर प्रपत्र भरवाये और नाम हटाने की प्रक्रिया करे।इसके साथ ही जो मतदाता स्थानांतरित हो चुके हैं। उनका चयन कर मतदाताओं का नाम हटाए। मौके पर उपस्थित लोगों में बीपीआरओ शंकर साहू, कंप्यूटर सहायक ज्योति लाल महतो, सहित कई कर्मी उपस्थित थे ।
News – गनपत लाल चौरसिया