24.1 C
Ranchi
Friday, September 20, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaगुमला उपायुक्त ने पोल्ट्री फार्म का किया निरीक्षण , संबंधित योजना का...

गुमला उपायुक्त ने पोल्ट्री फार्म का किया निरीक्षण , संबंधित योजना का किया जाएगा विस्तार।

कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग एवं झारखंड महिला स्वावलंबी पोल्ट्री सहकारी संघ के द्वारा कुक्कुट विकास परियोजना अंतर्गत चल रहे कार्यों का उपायुक्त ने किया निरीक्षण,उनके व्यापार के वृद्धि को लेकर बनाई गई योजना

गुमला – गुमला जिला अंतर्गत स्थित पोल्ट्री फार्म का ,आज गुरुवार को उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी, के द्वारा कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग एवं झारखण्ड महिला स्वावलंबी पोल्ट्री सहकारी संघ के द्वारा गुमला जिला में कई वर्षो से क्रियान्वित कुक्कुट विकास परियोजना के अंतर्गत तीन प्रखंडो गुमला , पालकोट एवं बसिया में चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया गया | 2002 से प्रारंभ हुए इस परियोजना ने जिला सहित राज्य स्तर पर भी उपलब्धि हासिल की थी परंतु कोविड काल के पश्चात उक्त परियोजना अंतर्गत व्यापार में काफी गिरावट देखने को मिली।

जिले के इस बेहतरीन परियोजना जिसमें महिला समूहों के द्वारा मिल कर कुक्कुट पालन एवं अंडों का प्रोडक्शन किया जाता है। उक्त परियोजना अंतर्गत उनके व्यापार को पुनः उसी ऊंचाई तक ले जाने के उद्देश्य से आज उपायुक्त द्वारा उक्त परियोजना अंतर्गत विभिन्न प्रखंडों के भ्रमण के दौरान सर्वप्रथम गुमला के टोटो बरटोली स्थित Pelleted Feed Plant का निरीक्षण किया गया। उसके बाद पालकोट के बगेसेरा ग्राम एवं बसिया के बनई ग्राम में स्थित Breeder Farm का निरीक्षण एवं बसिया के जोलो लुंगटू ग्राम में स्थित 600 महिला सदस्यों के Commercial Layer bird Farm का निरीक्षण किया गया |

इस दौरान पोल्ट्री सहकारी संघ के सदस्यों से संघ के उद्देश्य एवं चलाये जा रहे फार्म, प्लांट आदि के सम्बन्ध में तकनीकी जानकारी ली गयी | इस दौरान बसिया में बर्ड फार्मिंग के महिला सदस्यों ने अंडों के बिक्री उपयुक्त दर पर कराने में उपायुक्त से सहयोग की मांग की।

उपायुक्त ने उक्त संस्था के व्यापार में वृद्धि हेतु जिला कृषि विभाग ,सहकारिता विभाग, JSLPS, जिला शिक्षा विभाग, को समन्वय स्थापित करते हुए उक्त संस्था का सहियोग करने का निर्देश दिया गया, उन्होंने शिक्षा विभाग को विभिन्न विद्यालयों में मिड डे मील में दिए जाने वाले अंडों की खरीद उक्त संस्था से करने की बात कही गई। इसके अतिरिक्त अन्य तकनीकी सहयोग के लिए भी उपायुक्त द्वारा आवश्यक निर्देश एवं योजनाएं बनाई गई।

उक्त निरीक्षण के दौरान झारखण्ड महिला स्वावलंबी पोल्ट्री सहकारी संघ के अखिलेश , JSLPS DPM शैलेद्र जारिका , जिला बागवानी विभाग से प्रतिनिधि, भवन निर्माण के जे.ई. एवं गुमला महिला स्वावलंबी पोल्ट्री सहकारी संघ के सभी सदस्य उपस्थित थे |

News – गनपत लाल चौरसिया

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments