गुमला – गुमला जिला मुख्यालय सहित पूरे जिले में कमोवेश यही स्थिति है , परमवीर अल्बर्ट एक्का – जारी प्रखंड के ग्राम परसा में बिजली विभाग की लापरवाही का खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया बिजली विभाग के जाकिर मिस्त्री के द्वारा ट्रांसफार्मर खराब कह कर ग्रामीणों से कई बार पैसे का उगाही किया गया। वही तीन बार नया ट्रांसफरमर लगाया गया लेकिन जाकिर मिस्त्री के द्वारा कभी फ्यूज खराब कभी तार शॉट कहकर ग्रामीणों से कई बार पैसा लिया गया।
इस बात की जानकारी ग्रामीणों ने एसडीओ को फोन पर दी लेकिन एसडीओ के द्वारा इस दिशा में पहल नहीं किया गया। जिस कारण ग्रामीणों को अंधेरे में ही रहना पड़ रहा है। वही ग्रामीणों ने कहा बरसात का मौसम है सांप बिच्छू का डर बना रहता है। बताया कि जाकिर मिस्त्री के द्वारा हम लोगों से ₹7 हजार तक लिया गया है। फिर भी गांव में अंधेरा है। वही अंधेरे के कारण बच्चों का पढ़ाई लिखाई भी बाधित हो रहा है। शिकायत करने वालों में निखत बीबी, तस्कीना बीबी,नूरी खातून, मेहरून बीबी बकरी दान बीबी,फुल चूही देवी, रूकमनिया देवी, राजनु कुम्हार,मनोज कंवर,बुधराम कंवर सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।
News – गनपत लाल चौरसिया