31.6 C
Ranchi
Friday, April 4, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaमोड़ के समीप पिकप वाहन पलटा कोई हताहत नहीं

मोड़ के समीप पिकप वाहन पलटा कोई हताहत नहीं

गुमला जिला अंतर्गत स्थित चैनपुर थाना क्षेत्र के सिलफड़ी गांव के समीप एक पिकप वाहन संख्या jh07c 3940 टर्निंग में अनियंत्रित होकर पलट गई बताया जा रहा है कि वाहन में ड्राइवर को मिलाकर कुल तीन लोग सवार थे हालांकि इस घटना में किसी को चोट नहीं लगी है वहीं पिकप ड्राइवर मौके से फरार बताया जा रहा है घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार खाली पिकप वाहन डुमरी से कटकाही की ओर आ रहा था तभी तीखा मोड़ होने के कारण ड्राइवर अपना संतुलन खो गया जिसके बाद गाड़ी रोड से नीचे उतरकर पलट गई इधर घटना की सूचना पर चैनपुर पुलिस मौके पर पंहुच कर मामले की जानकारी लेते हुए गाड़ी को जेसीबी के द्वारा सीधा कर थाना ले जाया गया। इधर दुर्घटनाग्रस्त पिकप मालिक का नाम डुमरी के नवाडीह चौक का सचिन एक्का बताया जा रहा है।

News – गनपत लाल चौरसिया

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments