गिरिडीह : जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने शनिवार को आगामी विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में जिलास्तरीय सभी प्रवर्तन एजेंसियों के साथ बैठक की। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान किए जानेवाली विभिन्न गतिविधियों के संबंध के विचार-विमर्श किया गया। साथ ही निर्वाचन संबंधी महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गए। डीसी ने कहा कि सभी प्रकार की अवैध वस्तुओं की तस्करी पर रोक लगाने के लिए तत्काल प्रभाव से छापेमारी एवं जब्ती से संबंधित गतिविधियों का संचालन नियमित रूप से किया जाए. सभी प्रवर्तन एजेन्सियों द्वारा प्रतिदिन की जब्ती से संबंधित कार्यों व आंकड़ों का ससमय ऑनलाइन ESMS पोर्टल पर अपलोड करने की जानकारी दी गई। इस मौके पर राज्य स्तर से प्रवर्तन एजेंसयों द्वारा किए जानेवाले कार्यों के लिए उपलब्ध कराए गए PPT के माध्यम से सभी उपस्थित पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया।