गुमला – गुमला झारखंड शिक्षा परियोजना द्वारा हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत ऑनलाइन क्विज जारी किया गया है जिसमें जिले के स्कूली छात्र एवं शिक्षकों सहित सभी अभिभावक / जन सामान्य भाग ले सकते हैं । आज जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्र एवं शिक्षक सहित विभिन्न आईसीटी लैब में इस ऑनलाइन क्विज आयोजन कराया गया जिसमें कुल 309 प्रतिभागियों ने भाग लिया । प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी दिलदार सिंह द्वारा आज अपने टैग विद्यालय उत्क्रमित उच्च विद्यालय सिलम, रायडीह का अनुश्रवण करते हुए विद्यालय के आईसीटी लैब में छात्र छात्राओं के साथ ऑनलाइन क्विज का आयोजन किया तथा मैट्रिक परीक्षा में उत्कृष्ट सफलता हेतु टिप्स दिए । आज के क्विज में पूरे जिले से कुल 40 प्रतिभागियों ने शत प्रतिशत अंक प्राप्त किए । जिला शिक्षा अधीक्षक नूर आलम खां द्वारा सभी प्रखंडों को लिंक भेजते हुए बताया गया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नोडल पदाधिकारी दिलदार सिंह के नेतृत्व में यह क्विज 15 अगस्त तक चलता रहेगा तथा प्रतिदिन शत प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों के विवरण जारी किए जाएंगे ।
न्यूज़ – गनपत लाल चौरसिया