गुमला – गुमला जिला अंतर्गत स्थित घाघरा प्रखंड में बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार के खिलाफ सनातनी समाज घाघरा द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत बुधवार को घाघरा की सभी प्रतिष्ठान बंद रही। बंद की सफलता को लेकर मंगलवार की देर शाम घाघरा में बाइक सवार लोगों ने मशाल जुलूस निकाल बुधवार को सभी दुकाने बंद रखने का आह्वाहन किया गया था। मशाल जुलूस घाघरा के विभिन्न चौक चुराहों से गुजरकर दुकाने बंद करने का नारा बुलंद किया गया था। बुधवार को घाघरा के चांदनी चौक, मिलन चौक, ब्लॉक चौक सहित अन्य चौक चौराहों में स्थित सभी दुकाने बंद रही। स्वतः दुकाने बंद रहने का ऐसा नजारा पूर्व में कभी नही देखा गया। हालांकि दवा दुकान, पेट्रोल पम्प सहित अन्य आवश्यक सेवा बहाल रही। यहां तक कि कच्चा ब्यवसाय के तहत आने वाले फल दुकान भी बंद दिखे। बंद पूरी तरह सफल रहे और इस दरम्यान किसी तरह का विवाद न हो इसे लेकर सनातनी युवक घाघरा के विभिन्न चौक चुराहों में बाइक से निगरानी करते देखे गए।
न्यूज़ – गनपत लाल चौरसिया