गुमला – गुमला जिला मुख्यालय में 78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला विज्ञान केंद्र गुमला में ध्वजारोहण के साथ धूमधाम से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आज के कार्यक्रम में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी आरती कुमारी द्वारा ध्वजारोहण किया गया तथा जिला शिक्षा अधीक्षक नूर आलम खां, एलआरडीसी राजीव कुमार और बीपीओ सह जिला विज्ञान केंद्र संचालन समिति के अध्यक्ष दिलदार सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। सांस्कृतिक कार्यक्रम अंतर्गत साइंस हाइव्स के विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति आधारित समूह नृत्य, भाषण, कविता पाठ, एकल गायन गतिविधियां आयोजित की गई।
कोर्डिनेटर अंकिता विनायक ने ‘ऐ मेरे वतन के लोगों’ गीत गाकर सबका मन मोह लिया। बच्चों द्वारा देश के लिए सैनिक की शहादत थीम आधारित नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया जिसपर सभी की आंखें नम हो गई। मोहित और स्नोधा द्वारा देशप्रेम विषय पर भाषण दिया गया तथा चाहत द्वारा काव्यपाठ किया गया। छात्रों द्वारा किया गया ‘केशरी रंग सजाया है’ गीत पर समूह नृत्य तथा छात्राओं द्वारा ‘देश मेरा रंगीला’ गीत पर समूह नृत्य सभी के आकर्षण के केंद्र थे। आज के कार्यक्रम में साइंस हाइव्स के विद्यार्थियों सहित उनके अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया था। साथ ही कार्यक्रम में आस पास के स्कूली बच्चे तथा जन सामान्य भी शामिल हुए। मंच संचालन तथा पूरे कार्यक्रम के सफल आयोजन में डीएमएफटी फेलो अविनाश गौरव के साथ कोर्डिनेटर काजल, अंकिता तथा आकांक्षा ने महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका निभाई।
News – गनपत लाल चौरसिया