23.1 C
Ranchi
Tuesday, September 17, 2024
Advertisement
HomeSportराज्यस्तरीय नेहरू कप हॉकी प्रतियोगिता 2024-25 का भव्य उद्घाटन

राज्यस्तरीय नेहरू कप हॉकी प्रतियोगिता 2024-25 का भव्य उद्घाटन

झारखण्ड शिक्षा परियोजना परिषद
रांची

🏑 राज्यस्तरीय नेहरू कप हॉकी प्रतियोगिता 2024-25 🏑
✦ राज्यस्तरीय नेहरू कप हॉकी प्रतियोगिता 2024-25 का हुआ शानदार उद्घाटन
✦ माध्यमिक शिक्षा निदेशक श्री उत्कर्ष गुप्ता, खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशक श्री संदीप कुमार ने संयुक्त रूप से किया प्रतियोगिता का उद्घाटन
✦ पहले दिन हुए अंडर 17 बालिका वर्ग मुक़ाबले में खूंटी और गुमला की बालिका टीम ने किया शानदार प्रदर्शन

राज्य सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के तत्वाधान में आयोजित राज्यस्तरीय जवाहरलाल नेहरू कप 2024-25 का आज उद्घाटन हुआ। उद्घाटन समारोह में माध्यमिक शिक्षा निदेशक श्री उत्कर्ष गुप्ता और खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशक श्री संदीप कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। समारोह को संबोधित करते हुए माध्यमिक शिक्षा निदेशक श्री उत्कर्ष गुप्ता ने कहा कि राज्य के विद्यालयों में खेल प्रतिभाओ की कोई कमी नहीं है, हमारे छात्र लगातार राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगीयताओ में अपना लोहा मनवा रहे है।

राज्य सरकार इन प्रतिभाओ को मंच देने और इन्हे प्रोत्साहन देने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि आज छात्र खेल को भी एक करियर विकल्प के रूप में देख रहे है और इस दिशा में लगातार आगे बढ़ रहे है। यह सराहनीय है। समारोह को संबोधित करते हुए खेल कूद एवं युवा कार्य निदेशक श्री संदीप कुमार ने कहा कि राज्य के विद्यार्थियों में खेल के प्रति आकर्षण बढ़ा है, और खेलकूद विभाग शिक्षा विभाग के साथ समन्वय स्थापित करते हुए इन प्रतिभाओ को प्रोत्साहित करने के लिए लगातार कार्य कर रहा है। भविष्य में भी भव्य और राष्ट्रीय स्तर के खेल आयोजनों की मेजबानी का अवसर राज्य को मिला है, विभाग की ओर से खिलाड़ियों को हर संभव सहायता दी जाएगी।

उद्घाटन समारोह में विशिष्ट अतिथियों के अलावा राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी श्री धीरसेन सोरेंग, पूर्व हॉकी ओलिंपियन सह सांझा के हॉकी प्रशिक्षक श्री मनोहर टोपनो, मेजर ध्यानचंद पुरस्कार से सम्मानित पूर्व अंतराष्ट्रीय खिलाडी सह हॉकी प्रशिक्षिका सुश्री सुमराई टेटे, पूर्व अंतराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी सह कोच श्री बीरेंद्र लकड़ा, हॉकी झारखण्ड के महासचिव श्री विजय कुमार सिंह, झारखण्ड ओलिंपिक संघ के कोषाध्यक्ष श्री शिवेंदु दुबे, हॉकी झारखण्ड के सीईओ श्री रजनीश कुमार उपस्थित थे।

🥇 अंडर 17 बालिका वर्ग मुक़ाबले में आज हुए प्रतियोगिताओ के परिणाम 🏑

➡खूंटी बनाम चतरा के बीच हुए मुक़ाबले में खूँटी की बालिका टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चतरा को 14-0 से दी मात
➡लोहरदगा बनाम हज़ारीबाग़ के बीच हुए मुक़ाबले में हज़ारीबाग़ की बालिका टीम ने लोहरदगा को 9-0 से दी शिकस्त
➡गिरिडीह बनाम सरायकेला के बीच हुए मुक़ाबले में गिरिडीह की बालिका टीम ने एक गोल कर जीत दर्ज की
➡पश्चिमी सिंघभूम बनाम बोकारो के बीच हुए मुक़ाबले में बोकारो की बालिका टीम ने एक गोल कर जीत दर्ज की
➡गुमला बनाम रामगढ़ के बीच हुए मुक़ाबले में आज गुमला की बालिका टीम ने 13-0 के बड़े अंतर से जीत दर्ज की

🥇 अंडर 17 बालक वर्ग मुक़ाबले में आज हुए प्रतियोगिताओ के परिणाम 🏑

➡चतरा बनाम सरायकेला के बीच हुए मुक़ाबले में चतरा की बालक टीम ने 3-0 से सरायकेला को पराजित किया
➡रांची बनाम गिरिडीह के बीच हुए मुक़ाबले में रांची की बालक टीम ने गिरिडीह को 4-0 से दी शिकस्त
➡पश्चिमी सिंघभूम बनाम गुमला के बीच हुए मुक़ाबले में गुमला की बालक टीम ने पश्चिमी सिंघभूम को 3-0 से दी शिकस्त

🥇 अंडर 15 बालक वर्ग मुक़ाबले में आज हुए प्रतियोगिताओ के परिणाम 🏑

➡ रांची बनाम सरायकेला के बीच हुए मुक़ाबले में रांची की बालक टीम ने सरायकेला को 10-0 के बड़े अंतर से किया पराजित

News Desk.

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments